दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को 100 नई क्लस्टर बसों को हरी झंडी दिखाई. दिल्ली सचिवालय में हुए इस कार्यक्रम में 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाई गई. जिस-जिस विधायक के इलाके में बस सेवा शुरू की गई है वो सभी इस कार्यक्रम में मौजूद थे.
1000 बसें सड़कों पर उतारने का लक्ष्य
परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारा 1000 बसें शुरू करने का लक्ष्य है. इस तरफ दिल्ली सरकार कदम उठा रही है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि बसों में भारी भीड़ को देखते हुए ये नई बसें राहत भरी खबर है. बेशक मेट्रो सेवा दिल्ली में पांव फैला रही है मगर मेट्रो तक पहुंचने के लिए भी आपको सार्वजनिक सड़क परिवहन की जरूरत होती है.
डीटीसी कर्मचारियों से सफाई की अपील
इस मौके पर परिवहन मंत्री ने डीटीसी के सभी कर्मचारियों से 30 मिनट अपने-अपने इलाके में सफाई करने की भी अपील की, ताकि डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से मुकाबला किया जा सके.