दिल्ली में भाजपा सरकार यमुना को पुनर्जीवित करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, पर्यटन उद्देश्यों के लिए सोनिया विहार और जगतपुर के बीच नदी में एक क्रूज सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है. अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि प्लान के तहत क्रूज संचालन के लिए वजीराबाद बैराज (सोनिया विहार) से जगतपुर (शनि मंदिर) तक यमुना का छह किलोमीटर का हिस्सा विकसित किया जाना है.
दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (DTTDC) ने नदी के चिन्हित खंड पर दो सोलर या इलेक्ट्रिक बैटरी पावर्ड क्रूज चलाने के लिए शुक्रवार को कोटेशन के लिए अनुरोध (RFQ) जारी किया. इस प्रस्ताव से संबंधित दस्तावेज में कहा गया है, 'विकसित होने पर, यह रिवर-क्रूज सर्विस पर्यटन को बढ़ावा देगी. यह भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI), दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA), दिल्ली जल बोर्ड (DJB), डीटीटीडीसी और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के समन्वित प्रयासों के साथ एक पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ जल-परिवहन परियोजना होगी.'
यह भी पढ़ें: दिल्ली में BJP इस दिन कर सकती है महिलाओं को ₹2500 वाली योजना का ऐलान! जानें पूरी प्लानिंग
डीटीटीडीसी क्रूज सर्विस के लिए ऑपरेटर की नियुक्ति करेगा. यह क्रूज सोनिया विहार से शुरू और यहीं पर समाप्त होगी, जिसमें कुल 7 से 8 किलोमीटर की यात्रा शामिल होगी. दस्तावेज में कहा गया है कि इस परियोजना को दिल्ली जल बोर्ड के सहयोग से आईडब्ल्यूएआई और डीडीए द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा. सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग क्रूज के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ फ्लोटिंग जेटी और नेविगेशन की सुविधा प्रदान करेगा.
इस प्रोजेक्ट के लिए जो ऑपरेटर सेलेक्ट होगा, वह शुरू में दो इलेक्ट्रिक-सोलर हाइब्रिड क्रूज प्रदान करेगा, जिसमें 20-30 यात्रियों की बैठने की क्षमता होगी. ये क्रूज 5 से 7 नॉटिकल माइल (10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड) की गति से यमुना नदी में चलेंगे. क्रूज पर इनबोर्ड बायो-टॉयलेट (जीरो डिस्चार्ज), अनाउंसमेंट सिस्टम और लाइफ जैकेट की सुविधा उपलब्ध होगी. दस्तावेज में कहा गया है कि ऑपरेटर एक दिन में एक क्रूज के कम से कम चार फेरे सुनिश्चित करेगा.