हो सकता है कि दिल्ली में अब आपको आलू और प्याज खरीदने के लिए शराब की दुकानों पर जाना पड़े. चौंकिए मत, महंगाई पर लगाम लगाने की कोशिशों के तहत दिल्ली सरकार प्याज और आलू बेचने के लिए शराब की दुकानों का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है.
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह विचार दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (डीएसआईआईडीसी) ने आलू और प्याज की कीमतों पर अंकुश लगाने के उपायों पर चर्चा करने के लिए आयोजित एक बैठक के दौरान दिया.