दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. स्मॉग का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश की राजधानी में भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे टेस्ट क्रिकेट मैच को प्रदूषण की वजह से रोक दिया गया था. इस घटना पर दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री से जब सवाल पूछा गया तो वह भारतीय टीम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
दिसंबर की शुरुआत से ही दिल्ली में पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम के वक्त दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग का सबसे ज्यादा प्रभाव रहता है. इस बीच दिल्लीवाले तब हैरान हो गए जब दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनकर खेलते नजर आए.
दिल्ली में रोकना पड़ा था भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच
दिल्ली के हानिकारक प्रदूषण को देखते हुए श्रीलंकाई टीम ने मैच खेलने से इनकार कर दिया था और टेस्ट क्रिकेट को तुरंत रोक दिया गया. पूरे मामले में 'आज तक' ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से सवाल पूछा तो उनका जवाब भी बेहद हैरान करने वाला था. गहलोत ने कहा, 'मैच रुकने की वजह पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा लेकिन प्रदूषण होने के बावजूद विराट कोहली ने बहुत अच्छी पारी खेली है.'
प्रदूषण के लिए सिर्फ दिल्ली जिम्मेदार नहीं
इसके बाद 'आज तक' ने आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष से दिल्ली में प्रदूषण की वजह से भारत-श्रीलंका टेस्ट क्रिकेट मैच रोके जाने पर सवाल पूछा. आशुतोष का कहना है, 'दिल्ली में प्रदूषण की समस्या सिर्फ दिल्ली की वजह से नहीं है. इससे निपटने के लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बाकी राज्यों के साथ मिलकर काम करना होगा, जिसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी बेहद जरूरी है.'
प्रदूषण से निपटने में लगी है दिल्ली सरकार
आगे 'आप' नेता आशुतोष ने बताया कि प्रदूषण की समस्या इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हुई है. सिर्फ 2 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार इस समस्या का समाधान कर दे ये संभव नहीं है. पिछले 20 साल में 15 साल कांग्रेस और 5 साल बीजेपी की सरकार रही है, और उनकी जिम्मेदारी भी बनती है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि प्रदूषण की समस्या को खत्म करने के लिए केजरीवाल सरकार संघर्ष कर रही है और बहुत जल्द इस समस्या को खत्म कर दिया जाएगा.