scorecardresearch
 

MCD चुनाव से पहले सड़कें सुधारने का वादा, AAP के दावों में कितना दम?

एम्स से लेकर बदरपुर तक का सफर ये बताने के लिए काफी है कि ज्यादातर जगहों पर आम आदमी पार्टी का वादा अभी हकीकत में तब्दील होना बाकी है. एम्स को छोड़कर ज्यादातर जगहों पर सड़कें खराब ही मिलीं. पिछले 2 साल में एम्स फ्लाइओवर की भी मरम्मत नहीं हुई है.

Advertisement
X
कौन लेगा दिल्ली की खस्ताहाल सड़कों की सुध?
कौन लेगा दिल्ली की खस्ताहाल सड़कों की सुध?

Advertisement

दिल्ली में अगले महीने नगर निगम चुनाव होने वाले हैं. जीत की राह साफ करने के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली की सड़कों को चमकाने का दावा कर रही है. पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने भरोसा दिलाया है कि एम्स से लेकर बदरपुर तक खस्ताहाल सड़कों को सुधारा जाएगा. दिल्ली आजतक की टीम ने इस वायदे की जमीनी हकीकत की पड़ताल की.

एम्स इलाके का हाल
एम्स से लेकर बदरपुर तक का सफर ये बताने के लिए काफी है कि ज्यादातर जगहों पर आम आदमी पार्टी का वादा अभी हकीकत में तब्दील होना बाकी है. एम्स को छोड़कर ज्यादातर जगहों पर सड़कें खराब ही मिलीं. पिछले 2 साल में एम्स फ्लाइओवर की भी मरम्मत नहीं हुई है.

पॉश इलाकों की हकीकत
एम्स के बाद दिल्ली आजतक की टीम आईआईटी फ्लाइओवर पहुंची. ये दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक है. लेकिन सड़क की समस्या से यहां के लोगों को भी दो-चार होना पड़ता है. यहां के लोग मानते हैं कि सरकार ने सड़क सुधारने का वादा सिर्फ चुनाव के मद्देनजर किया है. आम शहरियों के मुताबिक सड़कों का हाल बुरा है और इसके चलते कई बार हादसे भी हो जाते हैं. लाजपत नगर के भी हालात कुछ अलग नहीं है. यहां दिव्यांगों को शिकायत है कि उनके लिए सड़क पर साइकिल चलाना बेहद कठिन है.

Advertisement
Advertisement