दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के लोगों को अपना रोजगार मुहैया कराने की खातिर वह इन समुदायों के लोगों को ऑटो रिक्शा के 15 हजार परमिट जारी करेगी.
सरकार के इस कदम की घोषणा करते हुए परिवहन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह 15 हजार परिवारों को जीविका कमाने में मदद करेगा और गरीबी घटाने में भी मददगार साबित होगा.
सौरभ भारद्वाज ने ‘ऑटो माफिया’ के खिलाफ कड़े कदम उठाने के संकेत देते हुए कहा कि ऑटो रिक्शा चालकों की समस्याएं सुलझाने के लिए सरकार कदम उठाएगी.