दिल्ली सरकार एसिड अटैक पीड़ितों का दिल्ली के निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराएगी. प्लास्टिक सर्जरी के साथ दूसरी हर तरह की सर्जरी का खर्च भी सरकार ही उठाएगी.
11 अप्रैल को ही सुप्रीम कोर्ट ने सभी निजी अस्पतालों को एसिड अटैक पीड़ितों के इलाज का पूरा खर्च उठाने के निर्देश दिए थे. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 35 पीड़ितों के इलाज के कॉर्डिनेशन का जिम्मा अपने ओएसडी को सौंपा है. इलाज की निगरानी के लिए एक टास्क फोर्स भी बनाई जाएगी.
जैन ने महिला आयोग से एसिड अटैक के उन मामलों की लिस्ट मांगी है, जिनकी सुनवाई चल रही है. उन्होंने भरोसा दिया है कि सबसे अच्छे वकील ये केस लड़ेंगे. एसिड अटैक पीड़ितों को सरकारी नौकरी के सवाल पर मालीवाल ने बताया कि उन्होंने मनीष सिसोदिया से इस सिलसिले में बात की है. तय हुआ है कि महिला आयोग पीड़ितों की प्रोफाइल बनाएगा और उनकी योग्यता के हिसाब से उन्हें सरकारी नौकरी की सिफारिश करेगा.