scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार ने गृह सचिव धर्मपाल को हटाया, LG ने कहा, पद पर बने रहेंगे धर्मपाल

केंद्र की मोदी सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच अधिकारों को लेकर फुटबॉल जारी है. इसी खेल में केजरीवाल सरकार ने विवादों का एक और मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली सरकार ने गृह सचिव धर्मपाल को हटा दिया और उनसे गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करने को कहा है.

Advertisement
X
Dharmpal
Dharmpal

केंद्र की मोदी सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच अधिकारों को लेकर फुटबॉल जारी है. इसी खेल में केजरीवाल सरकार ने विवादों का एक और मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली सरकार ने गृह सचिव धर्मपाल को हटा दिया और उनसे गृह मंत्रालय में रिपोर्ट करने को कहा है.

Advertisement

गृह सचिव को हटाने के फैसले के बाद केजरीवाल सरकार ने आदेश को क्लीयरेंस के लिए उपराज्यपाल के ऑफिस भेजा है.

उधर, उपराज्यपाल के ऑफिस ने बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली सरकार के पास गृह सचिव जैसे अधिकारी को हटाने का अधिकार नहीं है, जोकि सीधे गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करते हैं. साथ ही कहा गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने पहले स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी फैसला बिना एलजी ऑफिस से मशविरा किए बिना नहीं होगा. इसके बावजूद गृह सचिव मामले में एलजी ऑफिस से कोई मशविरा नहीं किया गया है.

बयान में कहा गया है कि गृह सचिव को हटाने का केजरीवाल सरकार का फैसला कोर्ट की अवमानना है. तीसरी बात ये है कि मीणा की नियुक्ति के मामले में विजिलेंस सचिव के पास इस तरह कोई भी आदेश जारी करने का अधिकार नहीं है. इस तरह धर्मपाल और मीणा दोनों अपने पद पर बने रहेंगे.

Advertisement
Advertisement