दिल्ली की बीजेपी सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने 'शीश महल' विवाद के बीच इस मामले की जांच कराने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जांच इसलिए कराई जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण में कितना सरकारी पैसा इस्तेमाल किया गया.
बता दें कि दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर काबिज रहने के दौरान अरविंद केजरीवाल 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले में रहते थे. भाजपा ने इसे 'शीश महल' करार दिया है. इस महीने की शुरुआत में दिल्ली में AAP को सत्ता से हटाने वाली बीजेपी ने केजरीवाल पर बंगले में 'आलीशान चीजों' के लिए सरकारी पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है.
केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराया
प्रवेश वर्मा ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा,'AAP सरकार के तहत 3 साल पहले बनाए गए भव्य मुख्यमंत्री कार्यालय की जांच की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसके पुनर्निर्माण पर कितना पैसा खर्च किया गया और किस आधार पर अधिकारियों ने इस तरह के खर्च की अनुमति दी.' बता दें कि प्रवेश वर्मा ने 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को हराया था.
दिल्ली के कुछ इलाकों का किया था दौरा
बता दें कि प्रवेश वर्मा लोक निर्माण मंत्री भी हैं. हाल ही में उन्होंने दिल्ली के कुछ इलाकों में विकास कार्यों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंनें एक क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण किया था, जो पिछले दो सालों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी.