दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल के खिलाफ नया मोर्चा खोलने की ठान ली है. सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल के खिलाफ केस की तैयारी में है और इस संबंध में केजरीवाल सरकार मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगेगी.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार सीएनजी फिटनेस घोटाला मामले में कार्रवाई करेगी. इस मामले में दिल्ली सरकार उपराज्यपाल की भूमिका पर मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगेगी. सरकार ने मुख्य सचिव से मांगी गई रिपोर्ट में यह जानना चाहा है कि सीएनएजी फिटनेस स्कैम में भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने के लिए उपराज्यपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 217 और 218 के तहत कौन से कदम उठाए जा सकते हैं.
गौरतलब है कि सीबीआई ने इस मामले का जिक्र अपनी क्लोजर रिपोर्ट में भी किया है.
इस मामले में आगे की कार्रवाई की अनुमति के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे.