scorecardresearch
 

दिल्ली: ग्रेटर कैलाश के एक नर्सिंग होम में भीषण आग, 2 लोगों की मौत

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 के एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई. आग की सूचना दमकल विभाग को सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर दी गई. दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
दिल्ली के एक नर्सिंग होम में भीषण आग
दिल्ली के एक नर्सिंग होम में भीषण आग

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई है. आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई है. दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर इसकी जानकारी मिली. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. 

Advertisement

ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 के एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई. आग की सूचना दमकल विभाग को सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर दी गई. दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग में झुलसकर दो सीनियर सिटीजन महिलाओं की मौत हो गई, जिनकी उम्र 92 और 82 साल बताई जा रही है. इसके अलावा एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने 13 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है. 

फिनिक्स अस्पताल में लगी थी आग

इससे पहले दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित फिनिक्स अस्पताल में 17 दिसंबर की सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल के बेसमेंट में आग की सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया था. आग की सूचना दमकल विभाग को  सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर मिली थी. 

Advertisement

चांदनी चौक मार्केट में लगी थी भीषण आग

इससे पहले 25 नवंबर को पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भीषण आग लगी थी. करीब 5 दिन बाद इस आग पर काबू पाया गया था. दमकल की करीब 150 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था. इससे करीब 200 दुकानें प्रभावित हुई हैं, जबकि पांच इमारतें पूरी तरह या आंशिक रूप से जल गई हैं. इसके अलावा तीन इमारतें आग में ढह गई हैं. 

अधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर की सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन जब कूलिंग प्रॉसेस शुरू किया गया, तब आग फिर से भड़क उठी थी और शाम तक उसने फिर से बड़े पैमाने पर फैल गई थी. 

इसके बाद दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना ने 26 नवंबर को बाजार का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लटकते तारों और ओवरलोडेड सर्किट जैसे मुद्दों को प्रभावी ढंग से हल करने के तरीकों पर गौर करने के लिए एक बहु-अनुशासनात्मक समिति गठित की गई है. उन्होंने चांदनी चौक, सदर बाजार और पहाड़गंज जैसे क्षेत्रों के निवासियों और अन्य स्टेकहोल्डर्स की सक्रिय भागीदारी की भी मांग की.

 

Advertisement
Advertisement