scorecardresearch
 

फर्जी अस्पताल, फर्जी डॉक्टर, सर्जरी ताबड़तोड़... दिल्ली के पॉश इलाके में चल रहे मौत के धंधे की Inside Story

दिल्ली में ग्रेटर कैलाश के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में बिना डिग्री वाला डॉक्टर गॉल ब्लैडर के मरीजों का ऑपरेशन कर रहा था. जिसके चलते कई मरीजों की जान जा चुकी थी. शिकायत मिलने बाद पुलिस ने जांच की और चार फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया. चलिए जानते हैं अस्पताल में चल रहे मौत के घंधे की पूरी कहानी...

Advertisement
X
फर्जी डॉक्टर महेंद्र, जसप्रीत, नीरज अग्रवाल और पूजा (फाइल फोटो)
फर्जी डॉक्टर महेंद्र, जसप्रीत, नीरज अग्रवाल और पूजा (फाइल फोटो)

झोलाछाप डॉक्टरों के बारे में यूं तो आपने खूब सुना होगा. बिना डिग्री के फर्जी अस्पताल बनाकर इलाज के नाम पर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले कई डॉक्टरों को पुलिस आए दिन गिरफ्तार करती रहती है. लेकिन यह फर्जीवाड़ा थमने का फिर भी नाम नहीं लेता. हाल ही में राजधानी दिल्ली से ऐसे ही चार झोलाछाप डॉक्टरों को पुलिस ने गिफ्तार किया है. इनका जुर्म सुनेंगे तो आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

Advertisement

दरअसल, दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में एक क्लीनिक में सर्जरी के बाद 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले में कथित संलिप्तता को लेकर चार फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फर्जी डॉक्टर नीरज अग्रवाल, उसकी पत्नी पूजा अग्रवाल, डॉक्टर जसप्रीत और ओटी टेक्निशियन महेंद्र के रूप में हुई. जांच में उनके अपराध की परतें खुलीं तो पुलिस वालों के भी होश उड़ गए.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि यहां एक निजी नर्सिंग होम में बिना डिग्री वाला डॉक्टर गॉल ब्लैडर के मरीजों का ऑपरेशन कर रहा था. एक सप्ताह पहले एक मरीज की मौत हुई थी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

सर्जरी के दौरान कई मरीजों की मौत

Advertisement

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि इस नर्सिंग होम की पहले भी कई शिकायतें आ चुकी हैं. हर शिकायत में मरने वाले मरीज की सर्जरी की गई थी. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. 2022 में भी एक महिला की मौत सर्जरी के बाद हुई थी. जिसे प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. मृतका के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि डॉक्टरों ने प्रसव बिना ही सर्जरी कर दी थी. 

सफदरजंग अस्पताल में नौकरी कर चुका है डॉक्टर

जांच बढ़ी तो पता चला कि यह अग्रवाल मेडिकल सेंटर डॉक्टर नीरज अग्रवाल का है. नीरज पहले सफदरजंग अस्पताल में नौकरी कर चुका है. कुछ साल काम करने के बाद उसने यह मेडिकल सेंटर खोला जिसमें उसकी पत्नी पूजा अग्रवाल एक रिसेप्शनिस्ट, Nursing Staff के तौर पर काम कर रही थी. इस अस्पताल में ऑपरेशन टेक्नीशियन के तौर पर महेंद्र भी काम करता था. इन तीनों ने इस अस्पताल में डॉक्टर जसप्रीत जो कि एक सर्जन है उसका लेटर हेड रखा था.

पुलिस ने MBBS डॉक्टर समेत चार को किया अरेस्ट

कोई भी मरीज यहां आता तो उसे ऑपरेशन के लिए बोला जाता. प्रस्क्रिप्शन डॉक्टर जसप्रीत के नाम से बनती थी. जबकि, ऑपरेशन टेक्नीशियन महेंद्र करता था. इन लोगों की लापरवाही से ही कई लोगों की ऑपरेशन के बाद जान गई. पुलिस ने फिलहाल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मौके से पुलिस ने हेल्थ सेंटर से काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां, एक्सपायरी सर्जिकल ब्लेड, अलग-अलग पेशेंट के प्रिसक्रिप्शन कई बैंक की 47 चेक बुक, 56 एटीएम कार्ड समते 6 क्रेडिट कार्ड मशीन बरामद की हैं. 

Advertisement

अब पुलिस इस बात की भी जांच चल रहा है कि सफदरजंग अस्पताल में इलाज करा रहे मरिजों को यहां कैसे रेफर किया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. आने वाले समय और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं. साथ ही इन सभी की फेक डिग्री की भी जांच की जा रही है.

(दिल्ली से अमरदीप कुमार की रिपोर्ट)

Live TV

Advertisement
Advertisement