दिल्ली में एक जीएसटी अधिकारी सीबीआई की छापेमारी से बचने के लिए अपने घर की दूसरी मंजिल से कूद गया. हालांकि, इसके बाद भी वह बच नहीं पाया. उसे सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई के मुताबिक, जीएसटी अधिकारी पर रिश्वतखोरी का आरोप है.
सीबीआई के मुताबिक, गाजियाबाद के कौशांबी में डीजी जीएसटी में सीनियर इंटेलिजेंस अफसर के पद पर तैनात मोहित धनकर पर रिश्वत लेने के आरोप हैं. जब टीम उसके घर पर छापा मारने के लिए गई, तो वह घर की दूसरी मंजिल से कूद गया. लेकिन टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि मोहित धड़कन के साथ एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है, जिसका नाम राकेश बताया जा रहा है. वह नरेला का रहने वाला है. आरोप है कि सीबीआई ने राकेश के पास से 60 लाख नकद बरामद किए गए हैं.
घटना रविवार सुबह की है. सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को शिकायत मिली थी की जीएसटी अधिकारी मोहित धनखड़ एक शख्स से दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांग रहा है. इसमें वह एक करोड़ रुपये लेने में कामयाब भी हो गया है. शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने धनकड के घर छापेमारी की और इसे दबोच लिया. मोहित धनखड़ पूठ खुर्द का रहने वाला है.