scorecardresearch
 

Delhi-Gurugram Expressway पर बुधवार को ट्रैफिक रहेगा बाधित, देखें-डायवर्ट रूट की लिस्ट

दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर बुधवार को यातायात बाधित रह सकता है. इसके संबंध में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की. जिसके अनुसार इस रूट पर बुधवार को एक प्रस्तावित मार्च की वजह से ट्रैफिक बाधित रहेगा.

Advertisement
X
ट्रैफिक जाम (फाइल फोटो)
ट्रैफिक जाम (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनएच 48 पर बुधवार को बाधित रहेगा ट्रैफिक
  • गुरुग्राम पुलिस ने जारी की है एडवाइजरी

दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सफर करने वालों के लिए बड़े काम की खबर है. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सपेसवे (एनएच 48) पर बुधवार को  ट्रैफिक बाधित रह सकता है. इसके बारे में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर एक अहम एडवाइजरी जारी की है. जिसके अनुसार, इंडियन आर्मी में अहीर रेजिमेंट बनाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को इस हाईवे पर खीरी धौला टोल (Givo Cut) से हीरो होंडा चौक तक एक प्रदर्शन प्रस्तावित है जिस कारण इस रूट यातायात प्रभावित रहेगा.   

Advertisement

प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने की पूरी तैयारी     

अहीर रेजिमेंट की डिमांड को लेकर प्रस्तावित मार्च को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए पूरी प्लानिंग की है ताकि इस दौरान ट्रैफिक में कोई बाधा ना आए. पुलिस की ओर से कई डायवर्जन की व्यवस्था की गई है और कई रूटों को डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट पर शेयर की है ताकि लोग समय रहते अपने हिसाब से आने-जाने का रास्ता चुन सकें. जिससे उन्हें एनएच-48 पर सफर के दौरान दिक्कत ना हो. 

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार-

1- केवल लाइट व्हीकल्स (हल्के वाहनों) के लिए, बसों की अनुमति नहीं है.

A) जयपुर से दिल्ली का ट्रैफिक खेरकी दौला टोल प्लाजा से पहले साउथ पेरिफेरल रोड (एसपीआर) से डाइवर्ट रहेगा. लोग सोहना रोड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

Advertisement

B) दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे अल्टरनेटिव रूट को अपनाएं. वे गोल्फ कोर्स होते हुए सोहना रोड को पकड़ सकते हैं.

2) सभी हेवी और गुड्स व्हीकल्स (भारी और माल वाहक वाहनों) की एंट्री एनएच-48 पूरे दिन बंद रहेगी.

 हेवी और गुड्स व्हीकल्स-

A) जो जयपुर से दिल्ली और फरीदाबाद की ओर आएंगे, उनके ड्राइवर्स को पंचगांव से कुंडली मनेसर पलवल एक्सप्रेस वे (केएमपी) रूट को अपनाएं.

B) वहीं, दिल्ली से आने वाले गुड्स-हेवी व्हीकल्स ड्राइवर्स को सलाह दी गई है कि केएमपी और सोहाना रूट का चयन करें.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement