दिल्ली के रहने वाले धवल हांडा इन दिनों सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं. वजह है उनका मून राइज म्यूजिक, जो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. म्यूजिक की दुनिया में Xan-Xan के नाम से मशहूर धवल हांडा इस बार अपने इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक को लेकर आए हैं. जिसे फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. सितंबर में लॉन्च हुआ ये एल्बम खासकर इलेक्ट्रॉनिका म्यूजिक लवर्स के बीच काफी पॉपुलर है.
इस बारे में धवल हांडा का कहना है कि उन्होंने लीग से हटकर इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक बनाया है. यह प्रोजेक्ट उन्होंने जनवरी 2017 में शुरू किया था. उनका मानना है कि एक ही जॉनर में आर्टिस्ट को नहीं रहना चाहिए. इसलिए उन्होंने खुद को कभी एक जॉनर में नहीं ढाला और हमेशा कुछ नया किया.
यही वजह है कि वह इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक बना पाए हैं. मालूम हो कि धवल हांडा 7 वीं क्लास से म्यूजिक बना रहे हैं. दिल्ली में वो हौज ख़ास में अपने गानों के लिए जाने जाते रहे हैं. फिलहाल वो ईडीएम, डांस, इलेक्ट्रॉनिका, अलटर्नेटिव और हिप-हॉप के बीच काम कर रहे हैं.
धवल हांडा ने यह भी बताया कि उनका म्यूजिक लिंकिंक पार्क, फ्ल्यूम, लिल पाइप और मार्टिन गैरिक्स से काफी प्रभावित है. डायनामिक और ओएसिस की सफलतापूर्वक रिलीज के बाद धवल हांडा फैन्स के लिए एवेलोन हॉलीवुड नाईट क्लब में भी नजर आएंगे.
कई बड़ी कंपनियों के साथ कर रहे हैं काम...
धवल हांडा ने 15 सितंबर को Moon Rise रिलीज किया था. फिलहाल वो लोक्स, चैटरबॉक्स, मिमे जैसी कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं और नए म्यूजिक लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.