scorecardresearch
 

प्रदूषण के कारण दिल्ली हाफ मैराथन पर संशय, HC ने दिया नोटिस

दिल्ली में पॉल्युशन के चलते 19 नवंबर को होने जा रहे हाफ मैराथन पर दिल्ली सरकार से 16 नवंबर तक जवाब मांगा है. मामले में दिल्ली पुलिस, दिल्ली पॉल्युशन कंट्रोल कमेटी और कार्यक्रम के आयोजकों से भी अपना पक्ष रखने को कहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

दिल्ली हाई कोर्ट ने 19 नवंबर को होने वाली हाफ मैराथन को लेकर दिल्ली सरकार, मैराथन के ऑर्गनाइजर्स, दिल्ली पुलिस और DPCC को नोटिस दिया है. इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने दिल्ली हाई कोर्ट को एक पत्र लिखा था, जिसे हाईकोर्ट ने याचिका में तब्दील कर लिया है. इंडियन मेडिकल असोसिएशन चाहता है कि इस मैराथन को रोका जाए, क्योंकि दिल्ली में प्रदूषण फिलहाल खतरनाक स्तर पर है और ऐसे मैं ये कराई गई तो लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ेगा.

दिल्ली में पॉल्युशन के चलते 19 नवंबर को होने जा रहे हाफ मैराथन पर दिल्ली सरकार से 16 नवंबर तक जवाब मांगा है. मामले में दिल्ली पुलिस, दिल्ली पॉल्युशन कंट्रोल कमेटी और कार्यक्रम के आयोजकों से भी अपना पक्ष रखने को कहा है.

आईएमए ने अपने पत्र में कहा है कि वर्तमान में राजधानी की वायु गुणवत्ता खासकर सुबह में काफी खराब रहती है. ये सेहत के लिहाज से ठीक नहीं है. हाफ मैराथन सुबह जल्दी शुरू होती है, ऐसे में मैराथन में भाग लेने वाले लोगों की सेहत के लिए ये जानलेवा साबित हो सकता है.

Advertisement

आईएमए अध्यक्ष केके अग्रवाल ने ये पत्र मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और चीफ जस्टिस हाईकोर्ट को लिखा था. हाईकोर्ट ने एयर पॉल्युशन मामले में सुनवाई के दौरान इस पत्र पर संज्ञान लिया है.

Advertisement
Advertisement