scorecardresearch
 

दिल्ली में बेहतर है हालत, कुछ जगह किल्लत लेकिन कुछ जगह मिल रहा कैश

इंडिया टुडे की टीम ने दिल्ली में कई जगह जाकर एटीएम का जायजा लिया. मौके पर देखने को मिला कि प्राइवेट बैंकों की तुलना में सरकारी क्षेत्र के बैंकों को कैश की किल्लत से अधिक जूझना पड़ रहा था. दिल्ली के दिल माने जाने वाले कनॉट प्लेस में अधिकतर एटीएम से कैश निकल रहा था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

देश की राजधानी में भी लोगों को कैश की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. कुछ जगह लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें कैश के लिए कई एटीएम के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. हालांकि दिल्ली में स्थिति इतनी खराब नहीं है जितनी कि कुछ और राज्यों की राजधानियों में देखी जा रही है.

इंडिया टुडे की टीम ने दिल्ली में कई जगह जाकर एटीएम का जायजा लिया. मौके पर देखने को मिला कि प्राइवेट बैंकों की तुलना में सरकारी क्षेत्र के बैंकों को कैश की किल्लत से अधिक जूझना पड़ रहा था. दिल्ली के दिल माने जाने वाले कनॉट प्लेस में अधिकतर एटीएम से कैश निकल रहा था. सिर्फ पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर ही लोगों को कैश नहीं मिल पा रहा था. पीएनबी के दो एटीएम के शटर गिरे हुए थे वहीं एक एटीएम के बाहर 'आउट ऑफ ऑर्डर' की तख्ती लटक रही थी. हालांकि यूको, कर्नाटक बैंक और एसबीआई के एटीएम काम करते दिखे.

Advertisement

कुछ लोग कतार में लगने के डर से सुबह ही एटीएम से कैश निकालने की जल्दी में दिखे. ऐसे कुछ लोगों से इंडिया टुडे ने बात की. ऐसे ही एक शख्स ने बताया कि मैं 5000 रुपए निकलवाना चाहता था लेकिन यहां इवन नंबर में ही नोट निकल रहे थे. मुझे दो-दो हजार के दो नोट ही मिले.  

पूर्वी दिल्ली से हर दिन काम के लिए सेंट्रल दिल्ली में आने वाले एक प्रोफेशनल ने बताया कि मुझे यहां कनॉट प्लेस में एटीएम से पैसे निकालने में कामयाबी मिली, लेकिन पूर्वी दिल्ली में कई एटीएम काम नहीं कर रहे थे. मेरे कई दोस्तों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.  

ICICI बैंक की ब्रांच में 2000,500 और 100 रुपए के नोट जारी किए जा रहे थे. हालांकि बैंक अधिकारियों ने देश में कुछ जगहों पर महसूस की जा रही कैश की किल्लत पर अनभिज्ञता जारी की. ICICI ब्रांच से कुछ ही दूरी पर SBI का एटीम था जिसके शटर गिरे हुए थे. इस एटीएम में मंगलवार रात से ही कैश नहीं डाला गया था.  

वित्तीय जानकारों का कहना है कि देश में कई जगह क्षेत्रीय त्योहारों का सीजन है. इसके अलावा स्थानीय चुनाव (झारखंड) है. आरबीआई की ओर से संबंधित बैंकों में कैश नहीं पहुंच पा रहा. इंडिया टुडे टीम दिल्ली के ही जनपथ पर पहुंची तो वहां पांच एटीएम में से सिर्फ दो ही काम करते दिखे. वहीं राजधानी के बेर सराय, ओखला, बुराड़ी, मयूर विहार इलाकों में लोगों को एटीएम में कैश नहीं होने की समस्या का सामना करते देखा गया.  

Advertisement

सेंट्रल दिल्ली के बंगाली मार्केट में कैश वाले एटीएम की तलाश में बेर सराय से आए राकेश ने कहा कि हमारे क्षेत्र में एक भी ऐसा एटीएम नहीं दिखा जहां से पैसे निकाले जा सकें, पिछले दो दिन से वहां यही हालत है. आखिर मैंने यहां आने का फैसला किया. मेरे दोस्तों ने भी मुझे कार्ड दिए हैं कि उनके लिए भी कुछ कैश निकाल कर ले जाऊं. एक छात्र ने इंडिया टुडे टीम को बताया, 'दो दिन के बाद मैं कैश निकाल सका हूं. उम्मीद करता हूं कि स्थिति जल्दी सुधरेगी.'

सरकारी क्षेत्र के एक बैंक के मैनेजर से जब 2000 रुपए के नोटों की जमाखोरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जहां तक 2000 के नोटों की बात है तो हमें अक्सर लोगों से शिकायत सुनने को मिलती है. अगर एटीएम सिर्फ 2000 के नोट निकालता है तो लोग ब्रांच में आकर छोटे मूल्य के नोट मांगते हैं. ऐसी शिकायतें ज्यादा ना आएं, इसलिए अब एटीएम में 100, 200 और 500 रुपए के नोट डाले जा रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement