दिल्ली पर्यटन विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के 'हॉन्टेड' यानी भूतिया स्थलों की पहचान की है. जहां 'हैरिटेज वॉक' का आयोजन किया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया कि मालचा महल, भूली भटियारी का महल, फिरोजशाह कोटला और तुगलकाबाद किला जैसे कुछ ऐतिहासिक स्थलों की पहचान की गई है. जहां शाम साढ़े पांच बजे से लेकर रात साढ़े नौ बजे तक 'वॉक' का आयोजन किया जाएगा.
दिल्ली की सबसे हॉन्टेड प्लेस
पर्यटन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ''हमने हाल ही में 'हेरिटेज वॉक' शुरू की है और उसकी सफलता से बेहद उत्साहित हैं. हम 'हॉन्टेड' स्थलों को शामिल कर 'वॉक' का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं. काफी लोग हमसे इन स्थानों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं.''
इस तरह की पहली 'वॉक' चाणक्यपुरी के पास रिज जंगल के अंदर स्थित मालचा महल से शुरू होगी. पर्यटन विभाग के अधिकारी का कहना है कि हैरिटेज वॉक पर्यटन पर सकारात्मक प्रभाव डालती है. शहर के ब्रांड मूल्य को बढ़ाती है और इसकी संस्कृति को पेश करती है. किसी भी क्षेत्र की विरासत का अनुभव करने का एक अनूठा तरीका है.
सरकार ने रात में घुमाने का बनाया प्लान
मालचा महल सुल्तान फिरोज शाह तुगलक ने बनवाया था और इसका इस्तेमाल शिकारगाह के तौर पर किया जाता था. बताया जा रहा है कि भूली भटियारी का महल, फिरोजशाह कोटला और तुगलकाबाद किले का भी रहस्यमय इतिहास है जो लोगों को आकर्षित करता है. उन्होंने कहा कि शहर के अनजान ऐतिहासिक स्थानों पर एक विस्तृत योजना तैयार की जा रही है.
पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हम नए स्थानों के बारे में अध्ययन कर रहे हैं. संबंधित विभागों से इजाजतें ली जा रही हैं.