दिल्ली में फिलहाल बढ़ रहे मच्छरों के आतंक और आने वाले मॉनसून के मद्देनजर दिल्ली हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर दिल्ली सरकार और दिल्ली की सभी एमसीडी को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा कि सभी एमसीडी और दिल्ली सरकार 3 दिन के भीतर यह बताएं कि मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से निपटने के लिए फिलहाल क्या तैयारियां की गई हैं.
कोर्ट ने कहा, डेंगू और मलेरिया को फिलहाल हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि कोविड महामारी के चलते पहले ही दिल्ली के हालात बेहद खराब हैं और अस्पतालों की व्यवस्था अभी किसी दूसरी बीमारी को झेलने के काबिल नहीं है.
कोर्ट ने सभी से कहा है कि इस मामले में अपनी रिपोर्ट के साथ 27 मई को अगली सुनवाई के लिए तैयार रहें. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में किसी तरह की कोई ढिलाई एमसीडी को नहीं बरतनी चाहिए और अपनी तैयारियां पूरी होनी चाहिए.
और पढ़ें- भयावह हुई बीमारी! गाजियाबाद के एक मरीज में मिले ब्लैक, व्हाइट और यलो फंगस के लक्षण
दरअसल कोविड के चलते पहले से ही अस्पतालों में मरीजों की भरमार है. ऐसे में अगर डेंगू या मलेरिया जैसी बीमारियों ने भी दिल्ली में पैर पसार लिए तो फिर मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त होने का भी खतरा है. इसलिए कोर्ट चाहता है कि मॉनसून आने से पहले ही दिल्ली सरकार और सभी एमसीडी इसको लेकर अपनी तैयारियां पूरी रखें.
CoWIN प्लेटफॉर्म पर 18+ का होगा ऑन साइट रजिस्ट्रेशन
केंद्र सरकार ने CoWIN प्लेटफॉर्म पर 18+ के वैक्सीनेशन को लेकर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन खोल दिया है. हालांकि यह सुविधा केवल सरकारी वैक्सीन केंद्रों के लिए ही उपलब्ध है. निजी वैक्सीनेशन सेंटर के लिए फिलहाल यह सुविधा उपलब्ध नहीं है.
पीआईबी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, एक मार्च, 2021 से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण के दौरान केवल 45 साल और इससे ऊपर की उम्र के लोगों को ही वैक्सीनेशन के लिए CoWIN प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अप्वाइंटमेंट की सुविधा दी गई थी. बाद में इसमें ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन और अप्वाइमेंट का फीचर भी जोड़ दिया गया.