scorecardresearch
 

महात्मा गांधी की समाधि की बदहाली पर कोर्ट ने मांगी 3 दिन में रिपोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने महात्मा गांधी की समाधि राजघाट को पूजा का स्थान बताते हुए कहा कि क्या किसी पूजा स्थल को अस्वच्छ या बदहाल स्थिति में रखा जा सकता है. कोर्ट ने राजघाट के रखरखाव और संरक्षण के लिए गठित राजघाट समाधि समिति को अपने काम में नाकाम रहने पर फटकार लगाई है.

Advertisement
X
राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि
राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि

Advertisement

दिल्ली के राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि के ठीक से रखरखाव ना होने को लेकर लगाई गई जनहित याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई की. इस दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने राजघाट कमेटी और सीपीडब्ल्यूडी को 3 दिनों के भीतर यह बताने को कहा है कि किस तरह के काम राजघाट को ठीक कराने के लिए जरूरी हैं और यह कब तक पूरे हो सकते हैं. इसकी एक रिपोर्ट आगा खान फाउंडेशन को राजघाट के री डेवलपमेंट को लेकर कोर्ट को देनी होगी. कोर्ट में अगली सुनवाई इसी महीने 16 अप्रैल को होगी.

दिल्ली हाईकोर्ट ने महात्मा गांधी की समाधि राजघाट को पूजा का स्थान बताते हुए कहा कि क्या किसी पूजा स्थल को अस्वच्छ या बदहाल स्थिति में रखा जा सकता है. कोर्ट ने राजघाट के रखरखाव और संरक्षण के लिए गठित राजघाट समाधि समिति को अपने काम में नाकाम रहने पर फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने अपने 2012 के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि शहरी विकास मंत्रालय ने आरएससी को वैधानिक संस्था की सूची में रखा है.

Advertisement

समिति दो अक्तूबर और 30 जनवरी को महात्मा गांधी की जयंती और पुण्यतिथि मनाने के लिए खास समारोह करती है. इन वार्षिक समारोहों के अलावा, सर्वधर्म प्रार्थना सभा और कीर्तन का आयोजन साल भर होता है. समाधि पर स्कूली बच्चे और पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं. कोर्ट ने कहा कि महात्मा गांधी और गांधीवादी विचारधारा के प्रति सम्मान रखते हुए आगंतुक समाधि पर आते हैं. ऐसे में समाधि का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए.

न्यायमित्र सत्यकाम ने राजघाट को लेकर दी अपनी रिपोर्ट में वहां की बदहाली बयां की है. रिपोर्ट में राजघाट के खस्ताहाल और वहां जलाशयों में गंदगी होने की बात कही गयी है. वहां की व्यवस्था इतनी खराब है कि कोर्ट ने कमेटी और एजेंसी को लताड़ लगाते हुए कहा कि बाहर से राजघाट को देखने आने वाले लोग भारत की क्या छवि लेकर जाते होंगे, जब देखते होंगे कि राष्ट्रपिता की समाधि पर ही इस तरह के हालात हैं.

जनहित याचिका में यह भी कहा गया है कि राजघाट समाधि मॉन्यूमेंट को भी पूरी तरह से साफ सुथरा नहीं रखा जाता. महात्मा गांधी की समाधि का ढंग से रख-रखाव नहीं हो रहा है. इस बारे में कई बार राजघाट समाधि कमेटी को भी लिखा गया, लेकिन ना तो उन्होंने इसका कोई जवाब दिया और ना ही स्थिति को सुधारने की कोई कोशिश की.

Advertisement

Advertisement
Advertisement