दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार सेंसर बोर्ड को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह अपना काम सही ढंग से नहीं कर रहा है. अदालत ने सलमान खान अभिनीत ‘दंबग-2’ और सैफ अली खान की ‘रेस 2’ में अश्लील विषय वस्तु का आरोप लगाकर दायर की गई दो जनहित याचिकाओं पर केंद्र और सेंसर बोर्ड से जवाब मांगा है.
मुख्य न्यायाधीश डी मुरुगेसन और न्यायमूर्ति वीके जैन की पीठ ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय, सेंसर बोर्ड और दोनों फिल्मों के निर्माताओं से 14 मई तक जवाब दाखिल करने कहा है.
इस उच्च न्यायालय की पीठ ने कहा, ‘आजकल सेंसर बोर्ड अपना काम सही ढंग से नहीं कर रहा है.’ ‘दंबग2’ के आइटम नंबर को लेकर दायर की गई जनहित याचिका में अभिनेत्री करीना कपूर को पक्षकार बनाया गया था. अदालत ने याचिका से करीना, निर्देशक अरबाज खान और संगीतकार साजिद-वाजिद के नाम को हटाने का आदेश दिया.