दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस को लेकर स्थिति बिगड़ती जा रही है. सुप्रीम कोर्ट ने भी आज दिल्ली सरकार से सवाल करते हुए पूछा की आप क्या कर रहे हैं. पिछले दो हफ्तों से स्थिति बिगड़ रही है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आज सरकार से दो हफ्तों के अंदर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भी कहा है.
इसपर जवाब देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया था कि 7 नवंबर को पॉजिटिविटी रेट 15.33% थी और 10 तारीख को 8500 से ऊपर मामले आए थे. एकदम से तो नहीं हो सकता लेकिन, उसके बाद धीरे-धीरे पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है आज 12 फ़ीसदी के आसपास है और मामले भी धीरे-धीरे कम हो रहे हैं जैसे कल 6700 थे.
दिल्ली में पिछले 3 दिनों से लगातार 100 से ज्यादा मौत
दिल्ली में पिछले 3 दिनों से लगातार 100 से ज्यादा मौत हो रही है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री बोले कि दिल्ली में पराली की वजह से जो प्रदूषण हुआ था उसने बड़ी समस्या पैदा की. देखिए इसमें सांस की समस्या होती है जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई है. उसका इफेक्ट दो-तीन हफ्ते तक रहेगा. जिन लोगों को कोविड हुआ, कोविड के साथ-साथ जो धुआं अंदर गया उसकी वजह से उनकी काफी परेशानी बढ़ी.
इसका असर दो तीन हफ्तों में कम हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि देखिए आजकल पराली का प्रदूषण नहीं है, पराली का प्रदूषण दो-तीन दिन पहले कम हुआ है तो मामले धीरे-धीरे कम होंगे और क्योंकि मौत का मामला थोड़ा पीछे चलता है. जिस दिन आदमी संक्रमित होता है उस दिन डेथ का मामला नहीं आता बल्कि 2-3 हफ़्ते पीछे चलता है तो दो-तीन हफ्ते के अंदर यह ठीक हो जाएगा.
वायरस के स्ट्रेन में बदलाव और तीसरी वेव
वायरस के स्ट्रेन में बदलाव और तीसरी वेव के सवाल पर जैन ने कहा कि जब पराली की वजह से प्रदूषण बहुत आया और कोरोना भी था तो उस समय उसने डबल अटैक किया और अब जैसे पराली का धुआं कुछ कम है तो धीरे-धीरे इसका असर आएगा क्योंकि डेथ 2 से 3 हफ्ते लेट चलती है. तो 1-2 हफ्ते में निश्चित ही इसका ट्रेंड नीचे की और जाएगा.
क्या स्थिति आपके कंट्रोल में है? उन्होंने कहा कि 7 नवंबर को 15 फ़ीसदी से ज्यादा की पॉजिटिविटी रेट था जो कि धीरे-धीरे कम हो रही है आज की पॉजिटिविटी 12 फ़ीसदी है. एक दिन का देखने से काम नहीं चलता सात दिन या 10 दिन का ट्रेंड देखा जाता है और ट्रेंड इस समय नीचे की ओर है तो 7 नवंबर के बाद से यह धीरे-धीरे नीचे जा रहा है.
बाजारों की स्थिति भी अभी सुधरती हुई नहीं दिख रही है इसपर जैन ने कहा कि कल मैं खुद गया था मास्क बांटने के लिए रानी बाग मार्केट में जो कि एक बहुत बड़ी मार्केट है और हम पूरी मार्केट में 2 से 3 घंटे घूमे. सिर्फ दो ही लोग ऐसे मिले जिन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था उसमें एक बच्चा था और एक बड़ा आदमी था. तो मुझे लगता है कि लोग नियमों का पालन कर रहे हैं.