दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने 'हेल्थ फॉर ऑल' स्कीम के तहत 50 हजार से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने का दावा किया है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक मार्च 2017 में शुरू हुई इस स्कीम की शुरुआत में मासिक आंकड़ा 996 था, जो अब लगभग 10 गुना बढ़ गया है.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा फ्री हाई एंड डायग्नोस्टिक स्कीम के तहत ऐसे मरीजों को सुविधा दी जा रही है, जिनको मोहल्ला क्लीनिक, पॉलीक्लीनिक या सरकारी अस्पतालों में वक्त पर इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती. ऐसे में मरीजों को तुरंत जांच के लिए प्राइवेट अस्पताल में भेजा जाता है.
दिल्ली सरकार के आंकड़े
1. 'हेल्थ फॉर ऑल' स्कीम के तहत फरवरी 2018 तक 46,264 लोगों को विभिन्न टेस्ट की सुविधा दी गई. अब तक यह आंकड़ा 60 हजार तक पहुंच चुका है.
2. इस अवधि के दौरान सबसे ज्यादा सुविधा यूएसजी एंड डॉप्लर के लिए दी गई. इस सेवा के तहत 20,067 टेस्ट किए गए.
3. इसके बाद दूसरे नंबर पर एमआरआई रहा. दिल्ली में 14,834 एमआरआई किए गए.
4. सीटी स्कैन करवाने वालों की संख्या 5,988 रही.
5. प्राइवेट अस्पतालों में भी दुर्घटना पीड़ितों के लिए मुफ्त उपचार योजना के तहत 300 लोगों का इलाज किया गया.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में अब तक करीब ढाई हजार लोगों का ऑपरेशन किया जा चुका है. मार्च 2017 से शुरू की गई इस स्कीम के तहत फरवरी 2018 तक 1,615 लोगों का ऑपरेशन किया गया. शुरुआती माह में औसत आंकड़ा छह था, जो बढ़कर 400 के करीब पहुंच गया.
मालूम हो कि दिल्ली सरकार की योजनाएं लगभग 50 से 100 प्राइवेट अस्पतालों में दी जा रही है. सरकार ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी.