दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के सम्मलेन में शिरकत करने पहुंचे केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने राजधानी के तमाम सरकारी डॉक्टर्स को डेंगू के मच्छर से बचने का पाठ पढ़ाया. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार और दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन 20 अगस्त को राजधानी के 500 स्कूल में डेंगू की रोकथाम को लेकर जागरूकता कैंपेन करने जा रहे हैं.
डेंगू का मच्छर है स्मार्ट
आम आदमी पार्टी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन रविवार को दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के सम्मलेन में सभी सरकारी डॉक्टर्स को डेंगू से रोकथाम की नसीहत देते नजर आए. सत्येंद्र जैन ने कहा कि डेंगू का मच्छर बहुत स्मार्ट होता है. डेंगू के मच्छर को गंदगी पसंद नहीं, डेंगू का शोर इसलिए मचता है क्योंकि हाई क्लास के लोगों को डेंगू ज्यादा होता है. उन्होंने कहा कि तबीयत खराब है, सिरदर्द है तो खूब सारा पानी पिएं, पानी की कमी न होने न दें. सबसे ज्यादा खतरा उन्हें होता है जो बिना डॉक्टर को दिखाए, खुद से दवाई खा लेते हैं.
अस्पताल के अंदर डॉक्टर से मारपीट का मामला सामान्य बात
सतेंद्र जैन सम्मलेन में पहुंचे तो दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने अस्पताल के अंदर मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टर के साथ होने वाली मारपीट पर स्वास्थ्य मंत्री से संज्ञान लेने के लिए कहा. सत्येंद्र जैन ने कहा कि डॉक्टर पर अस्पताल के अंदर हमले होना पिछले कुछ सालों में सामान्य सी बात होती जा रही है. पिछले डेढ़ साल में इस वजह से दिल्ली सरकार के अस्पताल में 15 से 20 बार हड़ताल हो चुकी है.
मरीज को बचाने की जिम्मेदारी भगवान की
मंत्री ने कहा कि मरीज नहीं बचा तो डॉक्टर की पिटाई कर दी जाती है. इसलिए अगर कोई मरीज है, वो बचेगा या नहीं ये पहले से पता होना चाहिए, क्योंकि ये एक गलतफहमी है कि अस्पताल की बाउंड्री में आने के बाद मरीज अजर अमर हो गए, ऐसा नहीं है. हमारा काम है कोशिश करना, इलाज करना. मरीज को बचा पाने की जिम्मेदारी भगवान की है. सत्येंद्र ने सम्मलेन में कहा कि डॉक्टर के साथ झगड़े ज्यादातर रात को होते हैं. जिनमें ज्यादातर डॉक्टर युवा होते हैं. इसलिए नाईट शिफ्ट में अनुभवी सीनियर डॉक्टर की ड्यूटी लगाने की जरूरत है.