scorecardresearch
 

AAP का आरोप, विभाग की बैठकों में शामिल नहीं होते स्वास्थ्य सचिव

दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की अक्टूबर महीने में ही 1 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक 12 बैठकें हो चुकी हैं ,लेकिन स्वास्थ्य सचिव किसी भी बैठक में नहीं आए. आरोप ये हैं कि दिल्ली का स्वास्थ्य विभाग दिल्ली की सेहत की समीक्षा और आगे के रास्ते उनकी गैर-मौजूदगी में ही तय कर रहा है.

Advertisement
X
AAP ने की LG से शिकायत
AAP ने की LG से शिकायत

Advertisement

आम आदमी पार्टी सरकार और दिल्ली सचिवालय में अधिकारियों के बीच खींचतान जगजाहिर है. इसकी एक बड़ी वजह एलजी की तरफ से नियुक्त किए गए कई बड़े अधिकारी भी हैं. फिलहाल दिल्ली सरकार के सूत्रों से स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कई मीटिंग की जानकारी सामने आई है, जिनमें आरोप लगाया गया है कि अक्टूबर के महीने में एलजी की तरफ से नियुक्त एक अधिकारी करीब एक दर्जन समीक्षा बैठकों में शामिल ही नहीं हुए.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अक्टूबर के महीने में कई अहम बैठकें की. इनमें स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ विभाग के बड़े अधिकारी शामिल होते हैं. 'आज तक' के पास स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग से जुड़े कागज मौजूद हैं. दिल्ली सरकार के सूत्रों से मिले ये कागजात से सामने आया है कि दिल्ली के लोगों की सेहत या उनके इलाज की चिंता से जुड़ी बैठकों में दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव चंद्राकर भारती शामिल नहीं हुए. आरोप है कि अक्टूबर महीने में ही डेंगू-चिकनगुनिया समेत तमाम तरह की स्वास्थ्य संबंधी चीजों पर विभाग की 12 समीक्षा बैठकों में से वो एक बैठक में भी शामिल होने नहीं पहुंचे.

Advertisement

दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की अक्टूबर महीने में ही 1 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक 12 बैठकें हो चुकी हैं ,लेकिन स्वास्थ्य सचिव किसी भी बैठक में नहीं आए. आरोप ये हैं कि दिल्ली का स्वास्थ्य विभाग दिल्ली की सेहत की समीक्षा और आगे के रास्ते उनकी गैर-मौजूदगी में ही तय कर रहा है. स्वास्थ्य सचिव इतने बेफिक्र हैं कि बैठक में ना आने की सूचना भी 12 में से मात्र एक बार दी, जब उन्होंने बताया कि कानून सचिव के साथ बैठक पहले से तय होने के कारण वो बैठक में शामिल नहीं हो सकते. इसके बाद या पहले उन्होंने विभागीय बैठकों में नहीं आने की वजह तक नहीं बताई.

दिल्ली सरकार की किसी भी बैठक में शामिल होने से पहले हर अधिकारी की मौजूदगी को एक कागज में उतारा जाता है. बैठक में आने से पहले बैठक किन मुद्दों पर हो रही है, इसकी जानकारी भी अधिकारियों को वक्त से पहले ही दे दी जाती है. 'आज तक' के पास अक्टूबर के महीने में हुई तमाम मीटिंग का डाटा मौजूद है. जहां कौन सा अधिकारी समीक्षा बैठक में शामिल हुआ या नहीं हुआ इसके बारे में लिखा हुआ है. हालांकि दिल्ली सरकार में अफसरों का दावा है कि कई विभागों में जिम्मेदारी होने की वजह से बैठक में जाना मुश्किल होता है. इसलिए जिन बैठकों में अधिकारी नहीं पहुंच पाते हैं, वहां वो अपने नुमाइंदे भेजते हैं.

Advertisement

अफसरों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग की बैठक में भी अधिकारियों ने अपने नुमाइंदे भेजे थे. एलजी की तरफ से नियुक्त अधिकारी चंद्राकर भारती पर पहले भी आरोप लग चुके हैं. केजरीवाल सरकार ये सवाल उठा चुकी है कि जब दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया फैला था, उस दौरान स्वास्थ्य सचिव छुट्टी पर गए हुए थे. इसके अलावा चाइनीज मांझा के नोटिफिकेशन में भी देरी का आरोप भी चंद्राकर भारती पर लगा था.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में भी इस बात का जिक्र तक किया था कि स्वास्थ्य सचिव विभाग की बैठकों में नहीं आते और उनको बिना बताए छुट्टी पर चले जाते हैं. मांझा कांड के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने एलजी को पत्र लिखकर चंद्राकर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश तक की थी.

Advertisement
Advertisement