दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह-सुबह हुई तेज बारिश ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई.
महरोली बदरपुर रोड पर लालकुआं के पास सड़कें पानी से लबालब हो गईं. जिससे लंबा जाम लग गया. वहीं, एमबी रोड पर 2 से 3 फीट पानी जमा होने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. इसी तरह की तस्वीर ओखला एस्टेट मार्ग पर दिखाई दी, जहां करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और लोग घंटों जाम में फंसे रहे.
Heavy rainfall lashes parts of Delhi; #visuals of waterlogged streets from ITO pic.twitter.com/swPVSWj2sv
— ANI (@ANI) September 1, 2018
साउथ दिल्ली के एम्स, मालवीय नगर, ग्रीन पार्क, हौज खास समेत कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं, वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग, उत्तम नगर, विकासपुरी और राजौरी गार्डन में भी हालात खराब हैं.
Delhi: Heavy rainfall in parts of the national capital causes waterlogging on the streets; #visuals from Laxmi Nagar area pic.twitter.com/DVU9mEKBzb
— ANI (@ANI) September 1, 2018
इन रास्तों पर जाने से बचें
मथुरा रोड
शेरशाह रोड
मुथरा रोड-भैरों रोड
महर्षि रमन रोड
तीन मूर्ति मार्ग
हनुमान सेतु
राजेंद्र प्रसाद रोड
अजमेरी गेट
जीटी करनाल रोड
मिंटो रोड
पंचकुईया रोड
खजूरी चौक, वजीराबाद रोड
यमुना मार्ग
आईपी मार्ग, आईटीओ