scorecardresearch
 

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र और AAP सरकार को लगाई फटकार

मोदी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के पोस्टर के टैग लाइन ' वो परेशान करते रहे, हम काम करते रहे' पर दिल्ली हाईकोर्ट ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. कोर्ट ने कहा कि इस तरह के मुद्दे के बदले दिल्ली सरकार यौन उत्पीड़न जैसे मामलों के खिलाफ रेडियो और प्रिंट माध्यम के जरिए प्रचार क्यों नहीं करती.

Advertisement
X
दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट

मोदी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के पोस्टर के टैग लाइन ' वो परेशान करते रहे, हम काम करते रहे' पर दिल्ली हाईकोर्ट ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. कोर्ट ने कहा कि इस तरह के मुद्दे के बदले दिल्ली सरकार यौन उत्पीड़न जैसे मामलों के खिलाफ रेडियो और प्रिंट माध्यम के जरिए प्रचार क्यों नहीं करती.

Advertisement

केंद्र सरकार को भी फटकार
कोर्ट के मुताबिक इस तरह के कामकाज से लोगों में जागरुकता बढ़ेगी और लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरुक हो सकेंगे. कोर्ट ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे यौन उत्पीड़न के मसले पर दिल्ली सरकार के अलावा केंद्र सरकार को भी फटकार लगाई है.

दोनों सरकारें असंवेदनशील
कोर्ट का मानना है कि इस तरह के मुद्दों पर दोनों सरकारें असंवेदनशील हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार की भी खिंचाई करते हुए कहा है कि उसे महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे यौन उत्पीड़न के मामलों को रोकना चाहिए. इसके लिए ऑडियो और विजुअल मीडिया के जरिए कोशिश होनी चाहिए.

सरकार फैलाए जागरुकता
कोर्ट ने कहा है कि तमाम निर्देशों के बावजूद यौन उत्पीड़न रोकने के लिए अभी तक ना तो दिल्ली सरकार और ना केंद्र सरकार की ओर से कोई फिल्म या डाक्यूमेंट्री बनाई गई, जिससे लोगों में इन संवेदनशील मामलों को लेकर जागरुकता फैलाई जा सके.

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट से खिंचाई के बाद बीजेपी ने भी सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी के विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार लोकायुक्त के मसले पर भी दिल्ली हाईकोर्ट को गुमराह कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement