scorecardresearch
 

HC ने केजरीवाल से पूछा, नेताओं से माफी तो पुलिस से मांगने में संकोच क्यों?

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि आपने अरुण जेटली तक से माफी मांग ली है. जब आप सारे नेताओं से माफी मांग कर मानहानि के सारे केस कोर्ट से खत्म करा सकते हैं तो इस मामले में भी पुलिस से माफी मांगने में आपको क्या आपत्ति है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisement

मानहानि से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि जब वो अपने सारे मामले माफी मांगकर कोर्ट से खत्म करा रहे हैं तो फिर दिल्ली पुलिस से भी माफी क्यों नहीं मांग लेते?

दरअसल एक टीवी इंटरव्यू के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के लिए 'ठुल्ला' शब्द का इस्तेमाल किया था. इसी से नाराज होकर कुछ पुलिस वालों ने उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का केस ठोक दिया था. इसी मामले में एक केस पटियाला कोर्ट में चल रहा है जबकि दूसरा दिल्ली हाईकोर्ट में.

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि आपने अरुण जेटली तक से माफी मांग ली है. जब आप सारे नेताओं से माफी मांग कर मानहानि के सारे केस कोर्ट से खत्म करा सकते हैं तो इस मामले में भी पुलिस से माफी मांगने में आपको क्या आपत्ति है.

Advertisement

इस पर अरविंद केजरीवाल के वकील ने कोर्ट को कहा कि उन्हें इस मामले में मुख्यमंत्री से इंस्ट्रक्शंस लेने की जरूरत है और बातचीत के बाद अगली सुनवाई पर वह कोर्ट को सूचित करेंगे कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस से ठुल्ला शब्द का इस्तेमाल करने के बाद माफी मांगने के लिए तैयार हैं या नहीं. कोर्ट इस मामले की सुनवाई मई में करेगा

हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने नितिन गडकरी, मजीठिया और अरुण जेटली से माफी मांगकर एक दर्जन से ज्यादा मानहानि के मामलों को कोर्ट से खत्म किया है.

दिलचस्प ये भी है कि ये माफी सिर्फ उन कोर्ट केस में मांगी गई है जिनमें ये केस नेताओं की तरफ से किए गए थे, लेकिन अब तक जो मानहानि के केस वकीलों या पुलिस वालों की तरफ से किए गए है, उनमें केजरीवाल की तरफ से माफी नहीं मांगी गई है.

Advertisement
Advertisement