दिल्ली में ऑड इवन योजना लागू होने के दौरान प्राइवेट कैब कंपनियों की मनमानी पर हाईकोर्ट ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है. दिल्ली सरकार को इसके लिए जल्दी कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कोर्ट ने कहा कि दिल्लीवालों को यूं ही सड़कों पर नहीं छोड़ा जा सकता.
केजरीवाल ने सख्त कार्रवाई की बात कही
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुसाफिरों से मनमाना किराया वसूलने वाले टैक्सी चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही. शिकायतें मिली हैं
कि राजधानी में ऑड इवन योजना का लाभ उठाकर प्राइवेट कैब कंपनियां लोगों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. केजरीवाल ने ट्वीट में कहा कि सरकार की ओर से तय किराए से अधिक लेने
वाले टैक्सी चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Strict action, incl permit cancellation n impounding vehicle, to be taken against taxis which charge rates more than govt prescribed rates
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 18, 2016
सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इसके बाद उबर और ओला सहित प्राइवेट कैब कंपनियों को सरकार ने तय किराए से अधिक लेने पर कार्रवाई को लेकर नियम बनाए हैं. दिल्ली सरकार ने इसकी शिकायतों के लिए लिए हेल्पलाइन नंबर 011-42 400 400 भी जारी किया है. इस नंबर पर लोग बिल और टैक्सी नंबर के साथ शिकायत कर सकते हैं.
इसके बाद टैक्सी सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ओला और उबर ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में किराए में वृद्धि को निलंबित कर दिया है. दिल्ली सरकार ने उसके द्वारा तय किराये से अधिक वसूलने पर कंपनियों को उनके परमिट रद्द करने की धमकी दी थी. दिल्ली सरकार द्वारा चलायी जा रही सम-विषम योजना के चौथे दिन यात्रियों को दोनों एप पर टैक्सी बुक करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि इस पर आम किराये से पांच गुना ज्यादा किराया दिखाई दे रहा था. इसे लेकर कई यात्रियों ने दोनों कंपनियों की इस नीति के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली. इसके अलावा चेंज डॉट ओआरजी पर किराये में वृद्धि के खिलाफ एक याचिका भी लगाई गई है.
सोशल मीडिया पर मनमानी की शिकायत
कई मुसाफिरों ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा कि हफ्ते के पहले कार्यदिवस पर कई टैक्सी चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने सख्त कार्रवाई के संकेत
दिए. उन्होंने कहा कि सजा में कैब कंपनी का परमिट रद्द करना और गाड़ी जब्त करना भी शामिल है.
प्रदूषण पर लगाम के लिए ऑड-इवन
राजधानी में बढ़ते प्रदूषण और यातायात दबावों पर लगाम लगाने के लिए फिलहाल ऑड-इवन योजना के दूसरे चरण पर अमल हो रहा है. इसके तहत ऑड डे पर ऑड रजिस्ट्रेशन और इवन डे
पर इवन नंबर की गाड़ियां को चलने की इजाजत दी जा रही है. नियम को तोड़ने पर दो हजार रुपये के आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है.
सोमवार दोपहर तक कटे 1714 चालान
दिल्ली यातायात पुलिस ने 15 अप्रैल के बाद तीन दिनों में कुल 1714 गाड़ियों के चालान काटे हैं. इनमें सोमवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में काटे गए 152 चालान शामिल हैं.
विजय गोयल ने किया असहयोग
इसके पहले योजना पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी नेता विजय गोयल ने सोमवार को ऑड-इवन के विरोध में ऑड नंबर की गाड़ी चलाई और 2 हजार रुपये का चालान कटवाया. गोयल के पास गाड़ी के इंश्योरेंस के कागजात भी नहीं थे. इसलिए उनका कुल 3,500 रुपये का चालान हुआ.
गोयल को गोपाल ने दिया गुलाब
ऑड-इवन पर विजय गोयल को राजी करने के लिए परिवहन मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को उनके घर जाकर मुलाकात की, फिर भी वे गोयल को मनाने में नाकाम रहे. गोपाल राय ने गोयल को उनके घर जाकर गुलाब का फूल दिया और ऑड-इवन का विरोध न करने की अपील की. गोयल ने कहा कि वह योजना के नहीं इसके चालान की रकम के खिलाफ हैं.