scorecardresearch
 

हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार से पूछा- कब मिलेगा लोकायुक्त, दो हफ्ते में मांगा जवाब

दिल्ली हाई कोर्ट ने लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर केजरीवाल सरकार से शुक्रवार को पूछा कि दिल्ली को लोकायुक्त कब मिलेगा.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

दिल्ली हाई कोर्ट ने लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर केजरीवाल सरकार से शुक्रवार को पूछा कि दिल्ली को लोकायुक्त कब मिलेगा.

Advertisement

हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को इस पर जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है. केजरीवाल सरकार ने हाई कोर्ट को कहा कि फाइल चीफ जस्टिस के पास है.

दिल्ली में नवंबर 2013 से लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं हुई है. बीजेपी के पूर्व विधायक सत प्रकाश राणा की दायर याचिका पर कोर्ट में सुनवाई चल रही थी.

केजरीवाल सरकार ने कोर्ट को बताया कि उसने लोकायुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. दिल्ली सरकार के संबंधित विभाग ने न्यायमूर्ति वी पी वैश के समक्ष दायर हलफनामे में कहा कि वह ‘लोकायुक्त अधिनियम के क्रियान्वयन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.’ उसने भाजपा के पूर्व विधायक की उस याचिका को खारिज करने की मांग की जिसमें लोकायुक्त की तत्काल नियुक्ति का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

Advertisement
Advertisement