scorecardresearch
 

दिल्ली: स्कूलों में बम की अफवाह पर हाई कोर्ट ने आप सरकार से मांगा जवाब

​​​​​​​हाई कोर्ट ने पुलिस, स्कूलों और दिल्ली सरकार से भी जवाब मांगा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से ऐसी अफवाहों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा है.

Advertisement
X
स्कूलों में बम की अफवाह पर हाई कोर्ट ने आप सरकार से मांगा जवाब
स्कूलों में बम की अफवाह पर हाई कोर्ट ने आप सरकार से मांगा जवाब

दिल्ली के स्कूलों में बम की अफवाह का मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है. कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिल्ली सरकार और पुलिस से जवाब मांगा है. सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि ऐसी घटनाएं डरावनी हैं. ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए एक कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है.
 
दिल्ली हाई कोर्ट ने निजी स्कूलों के संगठनों को पक्षकार बनाते हुए याचिका पर नोटिस जारी किया. दिल्ली हाई कोर्ट मामले में 31 जुलाई को सुनवाई करेगा.

हाई कोर्ट ने पुलिस, स्कूलों और दिल्ली सरकार से भी जवाब मांगा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से ऐसी अफवाहों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा है.

Advertisement

वकील अर्पित भार्गव ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की अफवाह का ज़िक्र किया है. याचिका में कहा गया है कि उनका बच्चा भी स्कूल में पढ़ता है. याचिका में कहा गया है कि बम की अफवाह की योजना एक छात्र ने सिर्फ मनोरंजन के लिए की थी.
 

Advertisement
Advertisement