scorecardresearch
 

चांदनी चौक सौंदर्यीकरण: दिल्ली HC की BSES-MTNL को चेतावनी, निर्देशों पर करें अमल वरना लेंगे एक्शन

चांदनी चौक सौंदर्यीकरण के प्रोजेक्ट से जुड़े नोडल ऑफिसर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसमें कहा गया था कि बीएसईएस और एमटीएनएल जैसी एजेंसियों को कई बार इलाके में पड़े तारों को हटाने के लिए कहा जा चुका है लेकिन उसके बावजूद उस पर कोई अमल नहीं किया गया.

Advertisement
X
चांदनी चौक में रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम जारी (फाइल-पीटीआई)
चांदनी चौक में रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम जारी (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BSES-MTNL को केबल और वायर्स हटाने का आदेश
  • कोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई अब 12 अप्रैल को होगी
  • दिसंबर 2018 से चांदनी चौक रिडेवेलपमेंट प्रोजेक्ट चल रहा है

दिल्ली के चांदनी चौक सौंदर्यीकरण से जुड़े नोडल ऑफिसर की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रोजेक्ट से जुड़ी बीएसईएस और एमटीएनएल जैसी एजेंसियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो तारों को हटाए जाने से जुड़े चीफ नोडल ऑफिसर के निर्देशों पर अमल करें वरना कोर्ट को मजबूरन उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करनी पड़ेगी.

Advertisement

दरअसल, चांदनी चौक सौंदर्यीकरण के प्रोजेक्ट से जुड़े नोडल ऑफिसर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसमें कहा गया था कि बीएसईएस और एमटीएनएल जैसी एजेंसियों को कई बार इलाके में पड़े तारों को हटाने के लिए कहा जा चुका है लेकिन उसके बावजूद उस पर कोई अमल नहीं किया गया. याचिका में हाईकोर्ट से गुहार लगाई गई थी कि वह एमटीएनएल और बीएसईएस को आदेश दे कि वह एक तय समयसीमा में हैंगिंग केबल्स और वायर्स को वहां से हटा दे.

हैंगिंग केबल्स और वायर्स के कारण चांदनी चौक में कराए जाने वाले सौंदर्यीकरण के काम में बाधा पड़ रही है और इसी के चलते काम रुका हुआ है. कोर्ट के पुराने आदेशों पर ही चांदनी चौक रिडेवेलपमेंट प्रोजेक्ट चल रहा है. 7 दिसंबर 2018 को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

नोडल ऑफिसर की तरफ से पेश वकील ने आज मंगलवार को इस मामले में कोर्ट को बताया कि चांदनी चौक रिडेवेलपमेंट प्लान की थीम 26 जनवरी की परेड का भी हिस्सा हो सकती है.

ऐसे में जब 28 दिसंबर को इस मामले में नोडल ऑफिसर इंस्पेक्शन के लिए पहुंचा तो एमटीएनएल की तरफ से कोई भी इंस्पेक्शन में शामिल नहीं हुआ. जबकि वहां पर केबल और वायर जगह-जगह लटके हुए हैं और उनको हटाए जाने की तुरंत जरूरत है. ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट ने एमटीएनएल और बीएसईएस को निर्देश दिया है कि वह तुरंत इनको हटाए वरना अवमानना की कार्रवाई के लिए तैयार रहें. कोर्ट अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 अप्रैल को करेगा.

Advertisement
Advertisement