scorecardresearch
 

HC का दिल्ली सरकार को निर्देश, 15 जून तक जारी की जाए MCD कर्मचारियों की बकाया सैलरी

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को निर्देश दिया है कि ईस्ट एमसीडी के कर्मचारियों का बकाया वेतन 15 जून तक जारी किया जाए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को निर्देश दिया है कि ईस्ट एमसीडी के कर्मचारियों का बकाया वेतन 15 जून तक जारी किया जाए. इसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है.

Advertisement

493 करोड़ रुपये का फंड जारी
दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने बयान दिया है कि एमसीडी कर्मचारियों की सैलरी के लिए सरकार पहले ही 493 करोड़ रुपये का फंड जारी कर चुकी है. यह फंड नार्थ और ईस्ट एमसीडी के कर्मचारियों के लिए जारी किया गया है.

राहुल  ने की कर्मचारियों से मुलाकात
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष ईस्ट एमसीडी के दफ्तर के बाहर जाकर प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का साथ दिया. राहुल गांधी ने कहा, 'अगर आप हिम्मत दिखाएं तो पांच मिनट में काम होगा. मैं आपकी जिम्मेदारी उठाऊंगा. कांग्रेस राज में ऐसा कभी नहीं हुआ. मांगने से काम नहीं होने वाला है.'

Advertisement
Advertisement