डेंगू और चिकनगुनिया जैसी जलजनित बीमारियों के लिए बनाया गया प्रोग्राम (National Vector Borne Disease Control Programme)के डायरेक्टर जनरल पीके सेन को दिल्ली हाईकोर्ट ने 4 सप्ताह में एक ऐसा व्यापक कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिया है जिसे सभी एजेसियां डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को खत्म करने के लिए लागू कर सकें. हाईकोर्ट स्वयं संज्ञान लेकर इस मामले पर सुनवाई कर रहा है. और पिछले एक महीने में करीब आधा दर्जन से ज्य़ादा बार सुनवाई कर चुका है, लेकिन दिल्ली सरकार और सिविक एजेंसियों की तैय़ारियों से अभी भी नाखुश है.
गुरुवार की सुनवाई में दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया कि वो रविवार यानि 28 मई से दिल्ली में डेगू , चिकनगुनिया को रोकने के लिए जागरुकता अभियान शुरु करने जा रही है. जिसमें इस बीमारी को अपने इलाके में रोकने के लिए क्या कदम उठाये जाने चाहिए इसकी जानकारी आम लोगों को दी जी जाएगी. वही केन्द्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि 1998 में डेंगू का 3 फीसदी मामला अब 2017 में 0.2 तक नीचे आ गया है.
इस मामले में HC की अगली सुनवाई 30 मई को