scorecardresearch
 

कन्हैया कुमार की जमानत के मामले पर HC ने कहा- दिल्ली पुलिस ने सिस्टम का मजाक बनाकर रख दिया है

कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए पुलिस को कहा कि आपने सिस्टम का मजाक बना कर रख दिया है. आप जांच एजेंसी है आप क्यों तय नहीं कर पा रहे हैं कि कन्हैया की जमानत खारिज होनी चाहिए या नहीं.

Advertisement
X
कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार

Advertisement

जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत पर दिल्ली पुलिस ने अपने एफिडेविट में मंगलवार को हाई कोर्ट से कहा कि कन्हैया जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहा है. इस पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा कि‍ हम आपसे पिछली 3 तारीखों से लगातार पूछ रहे है कि क्या पुलिस कन्हैया की जमानत खारिज करने के पक्ष में है या नहीं. आप साफ-साफ कोर्ट को क्यों नहीं बता पा रहे हैं. आपका जवाब गोल गोल क्यों है.

पुलिस पर बरसे जज
कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए पुलिस को कहा कि आपने सिस्टम का मजाक बना कर रख दिया है. आप जांच एजेंसी है आप क्यों तय नहीं कर पा रहे हैं कि कन्हैया की जमानत खारिज होनी चाहिए या नहीं. आप आपने हलफनामे मे कह रहे हैं कि कन्हैया जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहा है. उसने भड़काऊ भाषण दिए हैं. फिर आप कह रहे हैं कि कोर्ट तय करे कि जमानत खारिज होनी चाहिए या नहीं. कोर्ट को जो करना है वो करेगा, लेकिन पुलिस अपना स्टैंड क्यों कोर्ट को साफ-साफ नहीं बता पा रही है?

Advertisement

ढाई बजे होगी दोबारा सुनवाई
दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने कोर्ट से कहा कि‍ अगर पुलिस कन्हैया की जमानत को लेकर अपना पक्ष साफ नहीं कर पा रही है तो दिल्ली सरकार ये स्टैंड लेगी कि‍ कन्हैया की जमानत को लेकर उनका क्या पक्ष है. कोर् ट इस मामले में मंगलवार को 2.30 बजे दोबारा सुनवाई करेगा.

इस मामले मे एक और दिलचस्प चीज दिखाई दी. कन्हैया के केस में उप राज्यपाल की तरफ से नियुक्त किए गए 2 स्पेशल पब्लिक प्रोसीक्यूटर मंगलवार को कोर्ट मे पेश नहीं हुए क्योंकि हाल ही में LG और दिल्ली सरकार के अधिकारों को लेकर आए फैसले के बाद अब LG वही वकील भेज सकते है, जिन पर कौंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की सहमति हो. ये दोनों वकील LG ने खुद नियुक्त किए थे, लिहाजा ये कोर्ट मे पुलिस का पक्ष रखने के लिए मौजूद नहीं थे.

Advertisement
Advertisement