आम आदमी पार्टी फर्जी डिग्री विवाद में घिरती जा रही है. पार्टी के एक और विधायक सुरेंद्र सिंह पर बीजेपी नेता करण सिंह तंवर ने फर्जी डिग्री का आरोप लगाया है.
बीजेपी नेता ने विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर हाईकोर्ट ने 20 मई को नोटिस जारी करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है.
गौरतलब है कि केजरीवाल के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर को फर्जी डिग्री के आरोप में फंसने के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है.
दिल्ली पुलिस जांच के लिए उन्हें लखनऊ के रास्ते फैजाबाद लेकर गई है. पुलिस ने कोर्ट से चार दिनों के लिए जितेंद्र तोमर को रिमांड पर लिया था.