scorecardresearch
 

पुलिस-वकील विवाद: HC ने BCI और दिल्ली बार काउंसिल को भेजा नोटिस

पिछले हफ्ते तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के बाद सड़क पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दिल्ली सरकार बार काउंसिल को नोटिस जारी किया है.

Advertisement
X
पिछले दिनों वकीलों के साथ झड़प के बाद दिल्ली पुलिस का प्रदर्शन जारी (IANS)
पिछले दिनों वकीलों के साथ झड़प के बाद दिल्ली पुलिस का प्रदर्शन जारी (IANS)

Advertisement

  • HC को BCI और दिल्ली सरकार बार काउंसिल को नोटिस
  • पूरे मामले का हल शांतिपूर्वक तरीके से निकलेः दिल्ली HC

तीस हजारी कोर्ट में पिछले हफ्ते शनिवार को दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के बाद सड़क पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) और दिल्ली सरकार बार काउंसिल को नोटिस जारी किया है.

हाई कोर्ट ने बुधवार तक जवाब की मांग करते हुए कहा कि इस मामले का हल शांतिपूर्वक तरीके से निकलना चाहिए. दूसरी ओर, दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की बैठक भी जारी है. इस बैठक में दिल्ली की सभी 7 जिला अदालतों के बार एसोसिएशन के अधिकारी और बार काउंसिल के अधिकारी मौजूद हैं.

बता दें कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कहा कि हाई कोर्ट को हिंसा में शामिल वकीलों के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुमति देनी चाहिए.

Advertisement

इस बीच, दिल्ली पुलिस और वकील विवाद मामले में गृह मंत्रालय को रिपोर्ट मिल गई है. दिल्ली पुलिस की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में पूरी घटना के बारे में जानकारी दी गई है. दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर पुलिस जवान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से मिलकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

क्या है मामला

पिछले हफ्ते शनिवार (2 नवंबर) को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग के विवाद को लेकर दिल्ली पुलिस और वकीलों में हिंसक झड़प हो गई थी. वहां पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिसमें वकील घायल हो गया. उसी के बाद वकीलों ने पुलिस जीप में आग लगा दी, वहां जमकर तोड़फोड़ की.

हिंसक भिड़ंत के बाद दिल्ली के कुछ अन्य इलाकों में भी वकीलों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और उनके साथ मारपीट की. वकीलों ने साकेत कोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी झड़प के बाद प्रदर्शन कर रहे हैं.

दोनों पक्षों की क्या है मांग

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करते वक्त जवानों ने मंगलवार को मांग रखी कि उनके साथियों पर जो केस दर्ज किया गया है वो वापस हो और वकीलों पर एक्शन लिया जाए.

Advertisement

दूसरी ओर, वकीलों की तरफ से मांग की जा रही है कि हवाई फायर करने वाले और वकीलों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया जाए.

Advertisement
Advertisement