scorecardresearch
 

कोरोना: दिल्ली HC का सर्कुलर- व्हाट्सएप, ईमेल, फैक्स से ही नोटिस और समन किए जाएंगे स्वीकार

हाईकोर्ट प्रशासन ने सर्कुलर में कहा है कि जब तक हाईकोर्ट में सुनवाई वर्चुअल मोड में हो रही है, तब तक यह व्यवस्था जारी रहेगी. सर्कुलर में कहा गया है कि ज्यादातर सामान्य मामलों में यही व्यवस्था चलेगी, किसी महत्वपूर्ण मामले में कोर्ट डाक के माध्यम से दस्तावेज भेजने को जरूरी समझेंगे तो फिर सामान्य नोटिस डाक से भेजा जा सकता है.

Advertisement
X
दिल्ली HC ने जारी किया सर्कुलर
दिल्ली HC ने जारी किया सर्कुलर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली HC ने जारी किया सर्कुलर
  • नोटिस और समन के लिए दिया आदेश
  • व्हाट्सएप ईमेल फैक्स के जरिए भेजने होंगे नोटिस

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के मद्देनजर हाई कोर्ट में सुनवाई वर्चुअल मोड में चल रही है. अब हाई कोर्ट प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी करके नोटिस और समन की सर्विस के लिए व्हाट्सएप, ईमेल, फैक्स के द्वारा सूचना देने को भी मंजूरी दे दी है. 

Advertisement

हाईकोर्ट प्रशासन ने सर्कुलर में कहा कि जब तक हाईकोर्ट में सुनवाई वर्चुअल मोड में हो रही है, तब तक यह व्यवस्था जारी रहेगी. सर्कुलर में कहा गया कि ज्यादातर सामान्य मामलों में यही व्यवस्था चलेगी, किसी महत्वपूर्ण मामले में कोर्ट डाक के माध्यम से दस्तावेज भेजने को जरूरी समझेंगे तो फिर सामान्य नोटिस डाक से भेजा जा सकता है.

सर्कुलर में कहा गया है कि किसी मामले की सुनवाई से जुड़े सभी पक्षों को कोर्ट के आईटी विभाग को अपने ईमेल और व्हाट्सएप से जुड़े नंबर का पूरा विवरण जमा कराना होगा. साथ ही किसी समस्या आने पर दोबारा विभाग से संपर्क किया जा सकता है. कोर्ट ने कहा है कि जब तक दिल्ली में सामान्य हालात नहीं हो जाते और दोबारा से सभी अदालत में सुनवाई फिजिकल मोड में शुरू नहीं होतीं तब तक नाम भेजने के लिए ईमेल व्हाट्सएप जैसे साधनों का ही इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर पिछले हफ्ते से ही दिल्ली हाईकोर्ट ने एक नोटिफिकेशन जारी करके फिजिकल मोड में हो रही सुनवाई पर रोक लगा दी थी. हाईकोर्ट के साथ-साथ दिल्ली की सभी जिला अदालतों में अभी वर्चुअल मोड में ही सुनवाई हो रही है. 

फिलहाल अभी 23 अप्रैल तक के लिए हाई कोर्ट और दिल्ली की सभी जिला अदालतों में वर्चुअल सुनवाई से ही मामले सुने जाएंगे. हालांकि दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर वर्चुअल मोड में हो रही सुनवाई आगे और बढ़ाई जा सकती है. 

Advertisement
Advertisement