scorecardresearch
 

मानहानि मामला: AAP और अलका लांबा को नोटिस

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप), आप नेता अलका लांबा और पार्टी के अन्य सदस्यों को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस पार्टी से निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी की तरफ से दायर मानहानि के मुकदमे को लेकर जारी किया गया है. मामले की सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी.

Advertisement
X

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप), आप नेता अलका लांबा और पार्टी के अन्य सदस्यों को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस पार्टी से निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी की तरफ से दायर मानहानि के मुकदमे को लेकर जारी किया गया है. मामले की सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी.

Advertisement

जस्ट‍िस मनमोहन सिंह ने बिन्नी की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे पर आप, अलका लांबा, मनोज कुमार, राजू धिंगान, बंदना कुमारी और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. बिन्नी ने अपनी याचिका में एक करोड़ रुपया हर्जाना मांगा है्.

बिन्नी पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि लांबा अपने घर में सेक्स रैकेट चलाती हैं. हालांकि, बिन्नी ने कहा था कि किसी ने उनके नाम पर नकली फेसबुक अकाउंट बना कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है.

बिन्नी ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने खुद पुलिस को फर्जी फेसबुक अकाउंट की जानकारी दी थी.

बिन्नी की तरफ से अदालत में पेश हुए वकील राहुल राज मलिक ने कहा कि किसी ने बिन्नी की छवि खराब करने के लिए उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाया. दो महीने पहले उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस आयुक्त, अपराध शाखा, स्थानीय पुलिस को दी थी.

Advertisement

लांबा ने बिन्नी के खिलाफ की गई शिकायत में पुलिस से कहा था कि बिन्नी ने अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर लिखा है कि पुलिस की छापेमारी में उनके घर से देहव्यापार में लिप्त दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement