दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहीन बाग इलाके से बैरिकेड हटाने की मांग करने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है. याचिका में कहा गया था कि शाहीन बाग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण डीएनडी फ्लाईओवर पर लोगों को रोज लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है.
दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में धरना प्रदर्शन जारी है. जिसके चलते कालिंदी कुंज से सरिता विहार की ओर आने-जाने वाला रास्ता बंद है. लोगों को डीएनडी से जाने-आने में लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है.
Delhi High Court refuses to entertain a plea seeking direction to remove police barricades in Delhi's Shaheen Bagh area as it is causing traffic issues and to shift protesters (against Citizenship Amendment Act and NRC) to some other place. pic.twitter.com/cJbUcBmPUp
— ANI (@ANI) January 10, 2020
कालिंदी कुंज-सरिता विहार का रास्ता खुलवाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया है.बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में जामिया हिंसा मामले के बाद से ही लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है.
गौरतलब नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में 15 दिनों से लगातार प्रदर्शन चल रहा है. बेहद ठंडा मौसम और बारिश के दौरान भी प्रदर्शनकारी डटे रहे. शाहीन बाग में यह धरना 24 घंटे जारी है और इसमें भारी संख्या में महिलाओं की भागीदारी है. जिसमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं.
इस विरोध प्रदर्शन में आस-पास के इलाके के लोगों को भारी संख्या में जामिया के छात्रों का समर्थन मिल रहा है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शाहीन बाग का प्रदर्शन कमजोर न पड़े इसलिए वह रोजाना अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं.