कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के मुद्दे पर एक 84 वर्षीय महिला की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में लगाई गई याचिका (Plea) पर कोर्ट ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) और केंद्र से जवाब मांगा है.
दरअसल, 84 साल की महिला ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है जिसमें दिल्ली में सुपर सीनियर्स, बिस्तर पर रह रहे नागरिकों के लिए तत्काल कोरोना वैक्सीन के पंजीकरण के लिए एक हेल्पलाइन और डोर टू डोर टीकाकरण नीति शुरू करने का निर्देश देने की मांग की गई है.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया था कि आज दिल्ली में एक करोड़ टीके लग चुके हैं. ये एक करोड़ टीके कुल 74 लाख लोगों को लगाए गए हैं. इनमें से 26 लाख ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. वहीं, बाकी बचे लोगों को एक ही डोज लगी है.
इसपर भी क्लिक करें- कोरोना: तीसरी लहर के खतरे के बीच सरकार अलर्ट! जुलाई तक के वैक्सीनेशन टारगेट का 95% पूरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया, ''दिल्ली में 2 करोड़ की जनसंख्या है, जिसमें से डेढ़ करोड़ लोग 18+ हैं, जो टीका लगवाने के लिए योग्य हैं. 50% जनसंख्या को पहला टीका लग चुका है. दिल्ली में टीका लगवाने के लिए उत्साह है. वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन को बढ़ा नहीं पा रहे हैं.''
मुख्यमंत्री ने बताया कि रोजाना 50 या 60 या 70 हजार टीके लगते हैं. अगर पर्याप्त वैक्सीन मिल जाए तो 3 लाख टीके रोजाना लगा सकते हैं. केंद्र सरकार के संपर्क में हैं, उम्मीद है कि दिल्ली को पर्याप्त टीके आने वाले समय में मिलेंगे.