scorecardresearch
 

दिल्ली HC में गाजीपुर मंडी में मुर्गा काटे जाने के खिलाफ याचिका पर 19 को सुनवाई

एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट गौरी मुलेखी द्वारा दायर एक याचिका में आरोप लगाया गया है कि गाजीपुर मंडी मंडी में पशु अधिकारों का अंधाधुंध उल्लंघन और पशु कल्याण कानूनों का उल्लंघन हो रहा है. गाजीपुर के बाजार में खुलेआम कानून का उल्लंघन करके मुर्गियों को मारा जाता है.

Advertisement
X
दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट गौरी की ओर से दाखिल की गई याचिका
  • गाजीपुर की मुर्गा मंडी में ढाई लाख मुर्गियों को हर रोज मारा जाता है
  • दिल्ली हाईकोर्ट ने 2018 में मंडी में मुर्गा मारे जाने पर रोक लगाई थी

दिल्ली में बर्ड फ्लू के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में गाजीपुर के मुर्गा मंडी में स्लॉटरिंग पर तुरंत रोक लगाने के लिए लगाई गई याचिका पर अब 19 जनवरी को सुनवाई होगी.

Advertisement

एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट गौरी मुलेखी की तरफ से लगाई गई इस याचिका पर हाईकोर्ट ने कहा कि वो इस मामले में अवमानना याचिका दाखिल करें क्योंकि याचिकाकर्ता की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि 2018 में ही दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया था जिसमें कहा गया था कि गाजीपुर की मुर्गा मंडी के अंदर मुर्गियों को नहीं मारा जाएगा क्योंकि वहां पर यह काम पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन करके गैर कानूनी रूप से हो रहा है.

गाजीपुर की मुर्गा मंडी को बंद कराने के लिए गौरी मुलेखी पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगा चुकी हैं, जिस पर अगली सुनवाई 19 जनवरी को होनी थी. इसीलिए कोर्ट ने अब इस मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तारीख तय की है. 

एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट गौरी मुलेखी द्वारा दायर एक याचिका में आरोप लगाया गया है कि गाजीपुर मंडी में पशु अधिकारों का अंधाधुंध उल्लंघन और पशु कल्याण कानूनों का उल्लंघन हो रहा है. गाजीपुर के बाजार में खुलेआम कानून का उल्लंघन करके मुर्गियों को मारा जाता है.

Advertisement

फिलहाल इसी याचिका में एक अर्जी लगाकर बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए स्लॉटरिंग को तुरंत बंद करने की हाईकोर्ट से गुजारिश की गई है. गाजीपुर की मुर्गा मंडी में ढाई लाख मुर्गियों को हर रोज मारा जाता है. याचिका में कहा गया है कि यह सीधे तौर पर नियमों का उल्लंघन है.

9 राज्यों में बर्ड फ्लू का संकट

कोरोना संकट के बीच देश के 9 राज्यों में बर्ड फ्लू के पहुंचने के मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र भी बर्ड फ्लू वाले राज्यों में शामिल हो गए हैं. उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और केरल में पहले से ही बर्ड फ्लू पैर पसार चुका था.

देखें: आजतक LIVE TV

बर्ड फ्लू की पुष्टि से राजधानी दिल्ली में हड़कंप है. पशुपालन विभाग ने दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी. लैब में भेजे गए 8 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. अब चिड़ियाघर से लेकर से पार्कों और पॉल्टी फार्मों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. दिल्ली में अब तक 27 बतख, 91 कौओं की मौत हो चुकी है.

दिल्ली की संजय झील में ही 27 मरी बतख मिलीं. संजय झील को जनता के लिए बंद कर दिया गया है. संजय झील में मरी बतखों को पशुपालन विभाग की टीम ने संजय झील में ही गहरे गड्ढों में दफना दिया. बतखों के बाद अब मृत कौओं के सैंपल में भी बर्ड फ्लू पाया गया. द्वारका सेक्टर-9 के DDA पार्क में 2 कौवों के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. बर्ड फ्लू के बढ़ते संकट को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement