scorecardresearch
 

दिल्ली में मलेरिया ने तोड़ा 4 साल का रिकॉर्ड, डेंगू के 7 हजार से ज्यादा मामले दर्ज

डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात ये है कि मलेरिया ने दिल्ली में बीते 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में अबतक मलेरिया के कुल 552 मामले दर्ज किए गए हैं जो कि साल 2012 के बाद सबसे ज्यादा हैं, जब मलेरिया के 822 मामले दर्ज किए गए थे.

Advertisement
X
दो लाख घरों में मिली मच्छरों की ब्रीडिंग
दो लाख घरों में मिली मच्छरों की ब्रीडिंग

Advertisement

दिल्ली में भले ही ठंड का आगाज़ हो गया है लेकिन डेंगू के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं मलेरिया के बढ़ते मामलों ने भी दिल्ली में पिछले 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

सोमवार को एमसीडी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते हफ्ते डेंगू के 735 नए मामले सामने आए जिसके बाद डेंगू के मरीज़ों की कुल संख्या 7 हज़ार 358 तक जा पहुंची है. इसमें से 3 हज़ार 829 मरीज़ दिल्ली के हैं. आपको बता दें कि इस साल डेंगू से अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली चिकनगुनिया के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. निगम की रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते चिकनगुनिया के कुल 76 मामले दर्ज किए गए जिसके बाद इस साल चिकनगुनिया के मरीजों का आंकड़ा 828 तक जा पहुंचा है. इनमें से 502 मामले दिल्ली के हैं.

Advertisement

मलेरिया ने तोड़ा रिकॉर्ड

डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात ये है कि मलेरिया ने दिल्ली में बीते 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में अबतक मलेरिया के कुल 552 मामले दर्ज किए गए हैं जो कि साल 2012 के बाद सबसे ज्यादा हैं, जब मलेरिया के 822 मामले दर्ज किए गए थे. 2012 कि बाद इस साल पहली बार मलेरिया के मरीजों का आंकडा 550 के पार गया है.

2 लाख घरों में मिली ब्रीडिंग

एमसीडी से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में जनवरी से अबतक करीब 2 लाख घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग मिल चुकी है. इसके अलावा 1 लाख 62 हज़ार 333 लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. वहीं नोटिस के बावजूद ब्रीडिंग पाए जाने पर 28 हज़ार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement