scorecardresearch
 

दक्षिण दिल्ली में कार खरीदना हो सकता है महंगा!

साउथ दिल्ली में रहने वालों के लिए अब कार खरीदना महंगा हो सकता है. बजट को अंतिम रूप दिए जाने के दौरान सोमवार को नेता सदन सुभाष आर्य ने वन टाइम पार्किंग चार्ज को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

साउथ दिल्ली में रहने वालों के लिए अब कार खरीदना महंगा हो सकता है. बजट को अंतिम रूप दिए जाने के दौरान सोमवार को नेता सदन सुभाष आर्य ने वन टाइम पार्किंग चार्ज को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है.

4 लाख तक की कार पर 2-6 हजार का पार्किंग चार्ज
इस प्रस्ताव के तहत अभी जहां 4 लाख तक की कार पर 2 हज़ार रुपये का वन टाइम पार्किंग चार्ज लिया जाता है, उसे बढ़ा कर अब पेट्रोल कारों के लिए 5 हज़ार और डीज़ल कारों पर 6 हज़ार रुपये किया गया है. अभी तक जहां 4 लाख रुपये से ऊपर की कीमत वाली कारों के लिए महज़ 4 हज़ार रुपये का वन टाइम पार्किंग चार्ज देना होता है. वहीं आने वाले दिनों में अब 5 लाख से 10 लाख रुपये कीमत वाली पेट्रोल वेरियंट कार के लिए 10 हजार रुपये और डीजल वेरियंट के लिए 12 हजार रुपये वनटाइम पार्किंग चार्ज चुकाना होगा.

Advertisement

40 लाख से ऊपर की गाड़ियों पर 1 लाख का पार्किंग चार्ज
इसके अलावा 10 लाख से 15 लाख रुपये तक की पेट्रोल कारों के लिए 20 हजार और डीजल कारों के लिए 24 हजार रुपये वनटाइम पार्किंग चार्ज चुकाना होगा. इस प्रस्ताव के मुताबिक, 15 लाख से 25 लाख तक कीमत वाली पेट्रोल कारों के लिए 30 हजार और डीजल कारों के लिए 36 हजार रुपये चुकाने होंगे, तो 25 लाख से 40 लाख रुपये की कीमत वाली पेट्रोल कारों के लिए 50 हजार और डीजल कारों के लिए 60 हजार रुपए वन टाइम पार्किंग चार्ज देना होगा. जबकि 40 लाख से ऊपर की पेट्रोल कारों के लिए 1 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये वन टाइम पार्किंग चार्ज देना होगा.

बता दें कि वन टाइम पार्किंग चार्ज गाड़ियों को खरीदते समय देना होता है, लिहाज़ा इस नए प्रस्ताव के लागू होते ही कारों की कीमत बढ़ना तय है. हालांकि ये प्रस्ताव पिछले साल भी बजट में लाया गया था लेकिन उसे अभी तक दिल्ली सरकार की हरी झंडी नहीं मिली है.

Advertisement
Advertisement