scorecardresearch
 

दिल्ली: सैलरी न मिलने से हड़ताल पर हिंदूराव के डॉक्टर, समर्थन में उतरा IMA

सैलरी न मिलने से दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव हॉस्पिटल के डॉक्टर कई दिनों से हड़ताल पर हैं. इसके समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) भी उतर आया है. आईएमए ने 'बनाना रिपब्लिक' का तंज कसा.

Advertisement
X
प्रदर्शन करते डॉक्टर
प्रदर्शन करते डॉक्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संकट के बीच सैलरी पर रार
  • सैलरी को लेकर धरने पर कोविड वॉरियर्स
  • हड़ताली डॉक्टरों के समर्थन में आया IMA

दिल्ली में नगर निगम के हॉस्पिटलों के मेडिकल स्टाफ को सैलरी न मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बाड़ा हिंदूराव हॉस्पिटल के डॉक्टर कई दिनों से हड़ताल पर हैं. इसके समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) भी उतर आया है. आईएमए ने 'बनाना रिपब्लिक' का तंज कसा और कहा कि बनाना रिपब्लिक का मतलब होता है ऐसा देश जहां पर कानून का राज ना हो.

Advertisement

आईएमए ने कहा कि बाड़ा हिंदू राव हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को वेतन ना मिलना सिस्टम की नाकामी है. इससे देश और पेशे को गलत संदेश जाता है. इससे पूरे डॉक्टर्स कम्युनिटी का मनोबल गिरता है. अगर एक वैश्विक महामारी के दौरान डॉक्टर की सेवाएं इतनी ही हैं तो इसका मतलब है निश्चित रूप से जिस तरह से शासन हो रहा है उसमें कुछ गड़बड़ है. यह शासन का नया निचला स्तर है.

आईएमए ने कहा कि हेल्थ केयर वर्कर खासतौर से डॉक्टर राष्ट्रीय संपदा हैं. डॉक्टर्स को उनका वेतन ना देकर उनका अपमान करना और कुछ नहीं बल्कि स्टेट स्पॉन्सर्ड वायलेंस है. सुप्रीम कोर्ट ने खासतौर से कहा है कि डॉक्टर और हेल्थ केयर वर्कर का वेतन समय पर दिया जाए लेकिन ऐसा लगता है कि सुप्रीम कोर्ट का निर्देश उन अधिकारियों पर लागू नहीं होता जो इन अस्पतालों को चलाते हैं'

Advertisement

 
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और मेडिकल प्रोफेशन को भरोसा है कि इस मामले में हिंदू राव हॉस्पिटल के प्रशासन के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला कोर्ट स्वतः संज्ञान से चला सकता है. इस तरह की कड़ी कार्रवाई ही हमारे संस्थानों के प्रति भरोसा फिर से स्थापित कर सकती हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

आईएमए ने डॉक्टर की सैलरी और बाकी बकाया तुरंत दिए जाने की मांग की है. आपको बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाले बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिसके बाद बीते 22 दिनो अस्पताल के सभी रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं.

 

Advertisement
Advertisement