scorecardresearch
 

सड़क पर बहस के बाद धमकी, गाली और फिर रोड रेज... दिल्ली का ये Video डरा देगा

दिल्ली में एक बाइकर की जान हेलमेट ने बचा ली. दरअसल अर्जुनगढ़ इलाके में कई बाइकर्स एक साथ सड़क पर निकले थे, तभी उनकी बहस एक स्कॉर्पियो ड्राइवर से हो गई. इसके बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर ने जानबूझकर बाइकर को टक्कर मार दी

Advertisement
X
स्कॉर्पियो ने बाइकर को मारी टक्कर
स्कॉर्पियो ने बाइकर को मारी टक्कर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाइकर को टक्कर मारने का वीडियो वायरल
  • पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

दिल्ली में हिट एंड रन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कार्पियो गाड़ी एक बाइकर को टक्कर मारते हुए फरार हो जाती है, जिससे बाइक सवार घसीटते हुए डिवाइडर से टकराता है. यह वीडियो रविवार सुबह दिल्ली के अर्जुनगढ़ (साउथ दिल्ली) मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे का है.

Advertisement

पीड़ित बाइकर श्रेयांश ने बताया कि वो अपने 8 से 10 साथी बाइकर के साथ रविवार सुबह दिल्ली से गुरुग्राम गए थे और जब वो वापस लौट रहे थे तो अर्जुनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास पीछे से एक स्कार्पियो गाड़ी वाला हमारे बाइकर्स के बीच आया और उसने रैश ड्राइविंग शुरू कर दी और मेरे एक साथी के साथ बहस, गाली गलौज और धमकी देने लगा.

बाइकर श्रेयांश ने बताया, 'इसके बाद मेरे साथियों ने उसको आराम से गाड़ी चलाने के लिये कहा और मेरे साथी थोड़े स्लो हो गए और मैं आगे निकल गया, जिसके बाद स्कार्पियो गाड़ी वाला पीछे से आया और मेरे आगे निकलते हुए मुझे पीछे से हिट करते हुए फरार हो गया.'

पीड़ित बाइकर का नाम श्रेयांश है और उसकी उम्र करीब 20 साल है. श्रेयांश अपने माता-पिता और बहन के साथ पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में रहता है और वो ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष का छात्र है.

Advertisement

रविवार को बाइक सवारों से तीखी नोकझोंक के बाद दिल्ली में एक स्कॉर्पियो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिसका वीडियो वायरल होने पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले का संज्ञान ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement