राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में रविवार को हिट एंड रन का मामला सामने आया है. दिल्ली के के वीवीआईपी इलाके रायसीना रोड पर रफ्तार के कहर ने एक युवक की जान ले ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल भिजवा दिया.
मृतक की फोटो
Delhi: A man died after he was mowed down by a car at Windsor Road area today morning. The man had gone for morning walk when a car mowed him down, the driver managed to escape. The body has been sent for postmortem. Police have registered a case and investigation is underway. pic.twitter.com/Lsf0QTFa4Y
— ANI (@ANI) June 30, 2019
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृत धीरज के परिजन इस घटना को हत्या बताया है. परिजनों ने हत्या का आरोुप लगाते हुए कहा कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने दावा किया कि उसका कुछ समय से चर्च की कमेटी से विवाद चल रहा था. परिजनों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील करते हुए दोषी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता
कार से कुचलकर धीरज के निधन की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. सूचना पाकर धीरज के घर शोक प्रकट करने वालों का तांता लग गया. डबडबाई आंखों से लोग रोते-बिलखते परिजनों को ढांढ़स बंधा रहे थे.
For latest update on mobile SMS