दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त पानी देना का वाद पूरा कर दिया है. दिल्लीवालों को हर महीने 20 किलो लीटर पानी मुफ्त मिलेगा. इसका खर्च दिल्ली जल बोर्ड उठाएगा.
जल बोर्ड के नए सीईओ विजय कुमार ने बताया कि बोर्ड के पदेन चेयरमैन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में सोमवार को मीटिंग हुई. यह तय हुआ कि जिन घरेलू उपभोक्ताओं की पानी की खपत हर महीने 20 किलोलीटर है, उन्हें यह पानी मुफ्त दिया जाएगा, बशर्ते उनका वॉटर मीटर ठीक से काम कर रहा हो.
विजय कुमार ने बताया, 'पानी का संरक्षण बढ़ाने के लिए यह तय किया गया है कि जिनका पानी का इस्तेमाल इससे ज्यादा है, उन्हें पूरा बिल चुकाना होगा. इसमें सभी चार्जेज वॉटर, सेस, सीवरेज सर्विसेस चार्ज शामिल हैं.'
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर दिल्ली जल बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में जल बोर्ड के सीईओ विजय कुमार सहित 15 अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
मुफ्त पानी पर संदीप दीक्षित का बयान
आम आदमी पार्टी की सरकार के इस ऐलान पर सांसद संदीप दीक्षित ने कहा, 'अभी भी 20 किलो लीटर पानी में 90 पर्सेंट सब्सिडी थी, उसे केजरीवाल रिऑर्गनाइज करेंगे. सवाल 700 लीटर फ्री देने का नहीं, सवाल सबको पानी देने का है. तो मसला फ्री देना का नहीं होना चाहिए. इन्होंने खुद कहा कि दिल्ली की 50 फीसदी जनता को पानी नहीं मिल रहा है, तो इनकी प्राथमिकता तो उन लोगों तक पानी पहुंचाने की होनी होगी.'