scorecardresearch
 

दिल्ली में अवैध पार्किंग को लेकर इस ईमेल आईडी पर करें शिकायत, मेयर शैली ओबरॉय ने जारी की वैध पार्किंग की लिस्ट

दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने बुधवार को देश की राजधानी में नगर निगम के अधीन चल रही 403 वैध पार्किंग की लिस्ट जारी की. मेयर शैली ओबरॉय ने बताया कि रिहायशी और मार्केट एरिया में अवैध पार्किंग के अड्डे बन गए हैं. इसकी वजह से लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है.

Advertisement
X
शैली ओबरॉय
शैली ओबरॉय

दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने बुधवार को देश की राजधानी में नगर निगम के अधीन चल रही 403 वैध पार्किंग की लिस्ट जारी की. इस दौरान शैली ने कहा कि दिल्ली में अनाधिकृत अवैध पार्किंग का धंधा चल रहा है. जनता से मनमाना चार्ज वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दिल्ली नगर निगम इन अवैध पार्किंग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी.

Advertisement

ईमेल एड्रेस किया जारी
मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने ईमेल एड्रेस Illegalparkingcomplaintcell@gmail.com जारी किया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन 403 वैध पार्किंग के अलावा दिल्ली में चल रही अवैध पार्किंग के बारे में इस ईमेल पर शिकायत दर्ज करायें. अवैध पार्किंग से संबंधित शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वैध पार्किंग से एमसीडी को राजस्व भी प्राप्त होता है, जिससे आय में वृद्धि होती है.

'आम आदमी पार्टी की सरकार मामले को लेकर संवेदनशील'
मेयर शैली ओबरॉय ने बताया कि रिहायशी और मार्केट एरिया में अवैध पार्किंग के अड्डे बन गए हैं. इसकी वजह से लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. दिल्ली की यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है. उन्होंने कहा कि निगम की 'आप' सरकार इस समस्या को लेकर संवेदनशील है. दिल्ली को इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी.

Advertisement

मेयर ने कहा कि दिल्ली में AAP ने 10 गारंटी का वादा किया था, जिसमें पार्किंग भी एक है. दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से बीजेपी का राज रहा है, लेकिन पार्किंग की समस्या विकराल ही हुई है और अवैध पार्किंग के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

भाजपा ने उठाया सवाल
वहीं, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि यह आश्चर्य की बात है कि मेयर के रूप में अपने कार्यकाल के संभावित अंत से कुछ दिन पहले शैली ओबेरॉय को एहसास हुआ है कि शहर भर में अवैध पार्किंग चल रही है. यह अजीब है कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सत्ता के करीब 400 दिन बाद मेयर कह रही हैं कि दिल्ली में सिर्फ 403 वैध कार पार्किंग हैं जबकि बाकी अवैध हैं.

BJP ने बताया राजनीतिक ड्रामा
BJP ने पलटवार करते हुए कहा 'मेयर ने एक ई-मेल आई.डी. जारी कर लोगों से उनके क्षेत्र में अवैध पार्किंग के बारे में जानकारी मांगी है, जो महज एक राजनीतिक ड्रामा है. उन्हें सार्वजनिक शिकायतों की आवश्यकता क्यों है, सबसे पहले उन्हें अपनी पार्टी के पार्षदों और विधायकों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अवैध पार्किंगों की सूची देने और उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश देने के लिए कहना चाहिए'

Advertisement

BJP प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता जानना चाहती है की मेयर ओबेरॉय बताएं कि सत्ता में उनके लगभग 400 दिनों के दौरान उनके या एमसीडी अधिकारियों द्वारा कितनी अवैध पार्किंगों पर छापे मारे गए, एमसीडी ने अवैध कार पार्किंगों के खिलाफ कितनी एफआईआर दर्ज की हैं, उनमें से कई प्रमुख पीडब्ल्यूडी सड़कों पर भी चल रही हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement