scorecardresearch
 

जीभ पर चाकू, पैर में पायल, दुपट्टे से ढंका चेहरा... 5 Video में देखें दिल्ली में पकड़े गए ढोंगी बाबा की करतूतें

दिल्ली के द्वारका में रहने वाले ढोंगी बाबा विनोद कश्यप पर महिलाओं से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा है. फिलहाल वह पुलिस रिमांड पर है. आज हम आपको उसके कुछ वीडियो दिखाएंगे. जिसमें वह अजीबो-गरीब हरकतें करके लोगों को यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि उसके अंदर 'भगवान' हैं.

Advertisement
X
यूट्यूब पर ढोंगी बाबा के हैं 34.8 हजार फॉलोअर्स.
यूट्यूब पर ढोंगी बाबा के हैं 34.8 हजार फॉलोअर्स.

दिल्ली के द्वारका में खुद को 'भगवान' बताने वाले ढोंगी बाबा के खिलाफ तीन महिलाओं ने रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इस ढोंगी बाबा का नाम है विनोद कश्यप. 30 साल का ये ढोंगी बाबा के यूट्यूब में 34.8 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. चलिए वीडियो के जरिए देखते हैं कैसे ये लोगों के सामने ढोंग रचता है.

Advertisement

कभी जीभ पर चाकू रखे, तो कभी पैरों में पायल छनछनाते हुए यह बाबा लोगों के सामने अजीबो-गरीब हरकतें करता है. यही नहीं, अपने केश भी हवा में जोर-जोर से लहराता है. तो भी जीभ निकालकर लोगों के सामने चिल्लाता है. लोगों को कहता है कि 'मुझ पर भगवान की कृपा है. मैं तुम्हारे सारे दुख दूर कर दूंगा...' 

बता दें, ढोंगी बाबा विनोद कश्यप के खिलाफ गाजियाबाद के लोनी की 3 महिलाओं ने द्वारका थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बाबा गिरफ्तार हुआ तो और भी कई महिलाएं सामने आईं. उन्होंने भी बताया कि बाबा ने उन्हे भी अपने झांसे में लेकर उनसे रेप किया. फिर ब्लैकमेल कर उनसे लाखों रुपये भी ऐंठे.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई महिलाओं का कहना है कि बाबा को पैसे देने के लिए उन्हें अपने गहने तक बेचने पड़ गए. वे लोग चाह कर भी बाबा का कुछ नहीं कर पाते थे. उन्हें लगता था कि बाबा कहीं उन्हें ही न फंसा दे. या उनके साथ कुछ गलत न कर दे.

Advertisement

लेकिन एक महिला ऐसी निकली जिसने बाबा का भंडाफोड़ कर दिया. महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ बाबा मसानी के पास गई थी. उसके घर में काफी दिक्कत चल रही थी. बाबा ने उसे कष्ट काटने के बहाने अपने विश्वास में लिया. इसके बाद बाबा ने दीक्षा के नाम पर 5 लाख रुपये मांगे. महिला के अनुसार, उसने इतने पैसे देने से मना किया. इसके बाद वे लोग एक दिन फिर बाबा के पास गए तो बाबा ने उन्हें प्रसाद में नशीला पदार्थ खिला दिया. उसके साथ बाबा ने उससे रेप किया. अब वह पैसों के लिए ब्लैकमेल करने लगा है.

 

'बांझपन से लेकर पारिवारिक कलह दूर करने का दावा'

जांच पड़ताल में पता चला है कि बाबा मुख्य रूप से गांवों में धार्मिक जुलूसों और कार्यक्रमों में शामिल होता है. वह अक्सर भाषण भी देता है. बांझपन से लेकर पारिवारिक और वैवाहिक विवादों तक के मुद्दों को सुलझाने का दावा करता है. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बाबा ने उन्हें उनके अवैध संबंधों के बारे में परिजनों का बताने की धमकी देकर पैसे मांगे थे. वहीं पुलिस पूछताछ में बाबा ने बताया कि उसका एक YouTube चैनल है, जिस पर 900 से अधिक वीडियो अपलोड हैं. करीब 34 हजार सब्सक्राइबर हैं.

Advertisement

अस्पताल में करता था 25 हजार रुपये की नौकरी

विनोद कश्यप ने आध्यात्मिक बाबा बनकर द्वारका में अपने 2 मंजिला मकान में ‘दरबार’ लगाना शुरू किया था. कई साल पहले विनोद एक अस्पताल में काम करता था. 4-5 साल तक विनोद ने वहां काम किया और 25 हजार रुपये महीना लेता था. इसके बाद अचानक उसने नौकरी छोड़ दी और आश्रम खोलकर सेवा करने का फैसला लिया. वह दावा करने लगा कि वह लोगों की निजी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करने का दावा करने लगा. उसने लोगों को बताना शुरू कर दिया कि उसे भगवान का आशीर्वाद मिला है. इसके बाद उनके अनुयायी लगातार बढ़ते गए. बाबा ने साल 2015 में शादी की थी और उसके तीन बच्चे भी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement